google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने के बाद रविंद्र जडेजा के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय


IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से पराजित करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

मेजबान टीम के लिए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी कमाल की गेंदबाजी की है।

उन्होंने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट हासिल। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

‘मुझे पता था कि वे ऐसा करेंगे’

दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने रविंद्र जडेजा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ये विकेट मुझे सूट करते हैं क्योंकि विषम गेंद स्पिन करती है और कुछ नीची रहती है। मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरा विचार इसे सरल और सीधा रखने का था।

मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है (हंसते हुए चले जाते हैं)।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

मुकाबले में ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने कुल 3 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बल्लेबाजों को पवेलियन भेज।

ऐसे में दूसरी टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर उन्हें कुल 10 विकेट मिले हैं। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में 74 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबले जीत लिए हैं।

सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी जबकि अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में उसने छह विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। शुरुआती दोनों मुकाबले 3 दिनों के ही अंदर समाप्त हुए हैं। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: रवींद्र जडेजा के फिरकी के आगे झुकी कंगारू, दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply