महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) से हुआ. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 172 रन के जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई. वहीं, भारत की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत के भावुक होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया की हार के बाद Harmanpreet Kaur हुईं भावुक
दरअसल, भारत की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके विकेट का ही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर अहम मौके पर रन आउट हो गईं. वो क्रीज में अहम मौका पर अपना बल्ला नहीं रख पाईं. लिहाजा, वह अपनी गलती से आउट हुईं, जिसके बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाते वक्त गुस्से में बल्ला फेंकने की कोशिश भी की. साथ ही वो थोड़ा भावुक भी हुईं.
आउट होने के बाद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) जब पवेलियन पहुंचीं तो वो अपने विकेट को लेकर काफी नाराज थी. उनके इस तरह से रन आउट होने के कारण भारतीय फैंस को भी झटका लगा था. हरमनप्रीत की आखों में आसूं थे. वो उन आँसुओं को छुपाने और पोंछने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान उनका (Harmanpreet Kaur) भावुक चेहरा कैमरे में कैद हो गया. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहाँ देखें VIDEO
Heartbreak again and again 💔#HarmanpreetKaur #INDWvAUSW pic.twitter.com/JHAdp08yFh
— Anupam kant Mishra (@AnupamKantMish5) February 23, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत लिया और फ़ाइनल का टिकट हासिल किया. इस मैच (IND W vs AUS W) में कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना पाई.aर