IndiaTechnology

फिर से जलवा बिखेरने के लिए तैयार Yamaha RX 100,जानें पहली बार सामने आई जबरदस्त डिटेल्स

फिर से जलवा बिखेरने के लिए तैयार Yamaha RX 100,जानें पहली बार सामने आई जबरदस्त डिटेल्स

नई दिल्ली: भारत में ऐसी-ऐसी बाइक रही हैं, जो युवाओं के बीच में इतनी पॉपूलर रही हैं, कि अभी भी गैराज में ये बाइक देखने को मिल जाएगी, जिस में नब्बे के दशक की यामहा की मशहूर बाइक Yamaha RX 100 रही है। जो अपनेजबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार पिक-अप के कारण यह बाइक देश में बहुत लोकप्रिय रही है।

अब इस बाइक के चाहने वाले लोगों के लिए जबरदस्त अपडेट मिल रहे है हाल ही में इस मोटरसाइल को फिर से भारत में लॉन्च होने की खबरे सामने आई थी। लेकिन अब इसकी लॉन्च को लेकर क्या जानकारी आई हैं, यहां पर आप को बताते हैं।

बाइक में नहीं होगा 2-स्ट्रोक इंजन

हालांकि ग्राहकों इस बाइक में पहले जैसा इंजन को नहीं मिलेगा, RX100 का साउंडट्रैक ‘रिंग-डिंग-डिंग’ हुआ करता था, क्योंकि इसके पीछे की वजह हैं कि  बाइक पहले 2-स्ट्रोक इंजन के साथ आती थी, जिसे प्रदूषण के कारण बनाना बंद कर दिया गया। मौजूदा समय में  सभी बाइक 4-स्ट्रोक इंजनों के साथ आती है, जो पर्यावरण के अनुकूल है।

4-स्ट्रोक इंजनों के साथ के साथ ‘रिंग-डिंग-डिंग’ साउंडट्रैक को बनाना अब नहीं के बराबर हो गया है। भारतीय बाजार में Yamaha RX100 एक तगड़ी बाइक रही है, जिसकी अगर फिर से लॉन्चिंग होती हैं, तो ग्राहकों के लिए सबसे जबरदस्त बाइक होगी, हालांकि नए अवतार में कंपनी को Yamaha RX100 के लिए काफी मेहनत करनी होगी, जिसे कई तरह के अपडेट किया जाएगा।

आप को बता दें कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी ‘RX100’ के नाम से एक फिल्म बनाई गई थी, जिसें बाइक को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया, तो वही इस बाइक के तौर पर RX100 ने खूब सुर्खियां बटोरी।

RX100 का इतना दमदार इंजन

पहले की बाइक में कंपनी ने महज 98 cc की क्षमता का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होता था, जो कि 11 bhp की पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। बाइक 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती थी।

RX100 की लॉन्चिंग

कंपनी की बाइक को लेकर  बताया गया था कि यह बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह बाइक 2026 के बाद लॉन्च हो सकती है। इसके पीछे की वजह हैं कि बाइक में पहले के मुकाबले काफी काम करना होगा।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply