पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं. वो इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा हैं. लीग में शादाब खान अपनी शानदार बल्लेबाजी-गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. हर मुकाबले में शादाब खान की पत्नी उन्हें सपोर्ट करने मैदान में पहुंच रहीं है. वहीं, शादाब खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मैच के बाद वो अपनी पत्नी के साथ लव-लाइफ वाली हरकत करते स्पॉट हुए.
Shadab Khan ने पत्नी की आवाज़ सुन फैंस को मारा इग्नोर
दरअसल, बीते शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क़्वेटा ग्लैडिटर्स को 63 रन से हराया. इस मुकाबले इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के बाद टीम के ऑलराउंडर शादाब खान स्टेडियम में मौजूद अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, शादाब खान मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस से मिलने जा रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी ने उन्हें आवाज लगाई और वो फैंस को इंतजार करवाकर अपनी पत्नी से मिलने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से लव-लाइफ वाले अंदाज़ में हाथ मिलाया.
मालूम हो कि उन्होंने (Shadab Khan Wife) बीते 23 जनवरी 2023 को एक निजी निकाह समारोह में पाकिस्तानी क्रिकेट कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक की बेटी से शादी रचाई थी. शादाब की पत्नी PSL के हर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और अपने पति शादाब खान (Shadab Khan) को सपोर्ट करने पहुंचती हैं.
यहाँ देखें VIDEO
Shadab and his wife’s punchy moment after winning the match😍✨ #shadabkhan #PSL08 #PSL2023 #IUvPZ pic.twitter.com/sfLGIg70fi
— 𝙎. || wahaj n shadab stan (@_mainbhaihun) February 24, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें कि टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने के लिए आई इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बल्लेबाजीं करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत तो ज्यादा नहीं हुई क्योंकि 43 रन पर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे. जहां एक ओर से आजम खान पारी को संभाल रखा था. वहीं दूसरी बल्लेबाज आ और जा रहे थे.
आजम खान (Azam Khan) की मदद से इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं इन रनों का पीछा करने आई क़्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम मात्र 157 रनों पर ही सिमट गई और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस मैच को 63 रनों से जीत लिया.