बँटवारे के बाद पोती आराध्या के बिना ऐसी हो गई है अमिताभ बच्चन की हालत

अपनी पोती आराध्या बच्चन पर कितना प्यार लुटाते आये हैं अमिताभ इसे तो हमें शब्दों से बताने की जरूरत नहीं है अमिताभ ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा है जब उन्होंने अपनी पोती के बारे में बात करते हुए एक्साइटमेंट जाहिर ना की हो स्कूल फंक्शन्स में आराध्या के परफॉर्मेंस की बात करें या फिर आराध्या के भजन गाने के अंदाज की बात करें.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

आराध्या के शार्प माइंड के बारे में शो कौन बनेगा करोड़पति पर भी जिक्र करने से कभी अमिताभ बच्चन को पीछे हटते हुए नहीं देखा गया वहीं पोती के बिना एक घर में रहना एक बड़े से महल में रहना अमिताभ के लिए कितना तकलीफ दे रहा होगा ये कोई नहीं सोच सकता जी हाँ अमिताभ बच्चन ने इस बारे में भले ना बताया हो एक बार एक मौके पर ये सामने आया सच.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

की वो अपनी पोती को मिस करते हैं तो उनके बेटे अभिषेक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें आराध्या से कनेक्ट करते हैं सवाल उठता है की आखिर एक ही शहर में रहकर क्यों आखिर अमिताभ को अपनी पोती से बात करने के लिए तकनीकों का इस्तेमाल करना पड़ता होगा फेस टाइम और व्हाट्सएप कॉल के जरिए कैसे बातें करती है अमिताभ बच्चन से उनकी पोती आराध्या.

Amitabh Bachchan's condition has become like this without granddaughter Aaradhya after partition

ये अमिताभ ने बताया दरअसल इवेंट फंक्शन्स की वजह से ज्यादातर ऐश्वर्या की बेटी आराध्या माँ के साथ ही रहती है और अभिषेक जब घर पर होते हैं और आप क्या कही जाती है कई बार टूट के लिए होती है या फिर अपनी नानी माँ क्या होती है तो अभिषेक के पिता अभिषेक अपनी बेटी की बात अपने पिता से फेस टाइप के जरिए तकनीकों के जरिए खासतौर पर कराते है.

85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

ये अमिताभ का कहना है जब से बच्चन परिवार की संपत्ति का बंटवारा हुआ है परिवार काफी दूर-दूर हो गया है घर जो है सो बट गए हैं जिसके कारण परिवार में बच्चे बूढ़े भी एक दूसरे से दूर हो गए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *