google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 50 रन से हराया, जीत में चमके शाकिब अल हसन


बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज समाप्त हुई इसे इंग्लैंड में 2-1 से अपने नाम कर लिया। चटटोग्राम के ज़हूर चौधरी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस आखिरी मैच में बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शाकिब और मुशफिकुर रहीम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बोर्ड पर 246 रन लगाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 196 रनों पर ढेर हो गई, बांग्लादेश ने ये मैच 50 रनों से अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं क्या रहा मैच का लेखा जोखा।

शाकिब और रहीम ने खेली दमदार पारियाँ

क्रिकेट इतिहास में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, कमजोर बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 50 रन से हराया, देखें स्कोरकार्ड 1

टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 1 रन के स्कोर पर ही लिटन दास के रूप में पहला विकेट गिर गया। कप्तान तमीम भी कुछ नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शांतो ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलके अच्छी साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े।

नजमुल हसन शांतो के आउट होने के बाद क्रीज पर आए बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन। शांतों के आउट होने के बाद रहीम भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 70 रन के स्कोर पर आदिल रशीद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। एक छोर पर शाकिब खड़े रहे और विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश की पूरी पारी 246 रनों पर सिमट गई। शकिब ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 75 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे 3 विकेट जोफ्रा आर्चर ने चटकाए। आदिल रशीद और सैम करन के खाते में 2-2 सफलताएं गईं एक विकेट रेहान अहमद को मिला।

बांग्लादेश की फिरकी में फंसे इंग्लैंड के बल्लेबाज

क्रिकेट इतिहास में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, कमजोर बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 50 रन से हराया, देखें स्कोरकार्ड 2

247 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को लगा ये टारगेट आसानी से चेस कर लिया जाएगा। लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 54 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। इसके बाद लगातार 2 विकेट और गिर गए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 54-0 था कुछ ही देर में 55-3 पर हो गया।

चौथे के विकेट के लिए जेम्स विंस और सैम करन ने 49 रन जोड़े। इंग्लैंड के कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पिनर्स की गेंदों को समझ नहीं पा रहा था। 23 रन पर सैम करन के आउट होने के बाद 38 रन बनाकर जेम्स विंस भी चलते बने। कप्तान जोस बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए वो भी मात्र 26 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने।

देखते ही देखते इंग्लैंड की पूरी पारी 196 रनों के अंदर सिमट गई। बांग्लादेश ने मैच 50 रनों से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन जिन्होंने बल्ले से सबसे ज्यादा 75 रन बनाए और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। शाकिब के तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को 2-2 सफलताएं मिली।  मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर के खाते में 1-1 विकेट गया।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply