टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की तुलना हमेशा ही होती रहती है। खासकर हर क्रिकेट फैंस के बीच इसको लेकर भिड़ंत होती ही रहती है। यहाँ तक कि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी बाबर को बेस्ट मानते हैं लेकिन इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक बयान सामने आया है, जिसमे वो इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि बाबर अब तक कोहली के लेवल तक नहीं पहुँच पाए हैं। अफरीदी के साथ इमाम उल हक ने भी अपने कप्तान की कई कमियों को गिनाई हैं।
कोहली से बड़ा नहीं है बाबर
समा टीवी से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ये बताया कि बाबर आज़म (Babar Azam) क्यों विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर नहीं है ?
उन्होंने कहा,
”भले ही बाबर वर्ल्ड में नंबर 1 है। वो पाकिस्तान की पहचान हैं, लेकिन जो चीज उसे विराट कोहली और एबी डी विलियर्स वाली रैंक पर पहुंचने से रोकती है, वह है फिनिशिंग। बाबर ने अब तक खुद को एक मैच विनर के तौर पर साबित नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि वो टीम के लिए मैच विनिश करे, वो मैच खत्म करें। यही उसकी क्लास में रुकावट बनी हुई है।”
Imam-ul-Haq “Bowlers aren’t scared of Babar Azam he doesn’t dominate them like Kohli and he knows that too” pic.twitter.com/gm4rpRtgvE
— Ghumman (@emclub77) February 28, 2023
इमाम ने गिनाई बाबर की कमियां
गौरतलब है कि इमाम उल हक ने बाबर आज़म (Babar Azam) की कमियां गिना दी।
उन्होंने कहा,
”मैं बाबर आजम को जानता हूं। यह बात हमारी डिस्कशन में भी होती है। बाबर इस पर सहमती भी रखता है। बाबर कहता है कि मुझे लगता है मेरे क्रिकेट में ओर ज्यादा कमांड आनी चाहिए ताकि मैं मैच फिनिश करके आऊं।”’
उन्होंने आगे कहा,
”बाबर चाहता है कि वह गेम डोमिनेट करें। मुझे लगता है कि उसे स्ट्राइक रेट पर काम करना चाहिए। 50 रन करने बाद वह ऐसे खेले कि गेंदबाज़ उससे डरे। वो सेट भी हो जाता है उसके बाद भी एक थ्रेट नहीं लगता। अगर उसमें यह गुण जा जाएंगे तो इसका फायदा उसे और पाकिस्तान दोनों को होगा।”