google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

बीच मैदान पर साथी खिलाड़ी के साथ पंजाबी डांस करने लगी ग्रेस हैरिस, VIDEO वायरल


डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का तीसरा मुकाबला खेला गया जिसे यूपी की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया। यूपी को जीत दिलाने में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विनिंग सिक्स जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यूपी के जीत के बाद उनके सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ग्रेस ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

दरअसल, इस मैच (UPW vs GG) में कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। एक समय पर यूपी इस लक्ष्य के आसपास भी नहीं थी लेकिन ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की तूफानी पारी ने इसे सच कर दिखाया।

उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली और टीम को जीत भी दिलाई। जीत के बाद ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की ख़ुशी कैमरे पर साफ़ देखी जा सकती है। 29 वर्षीय ये खिलाड़ी किसी 19 साल की लड़की की तरह जश्न मनाते नजर आई। उन्होंने पंजाबी अंदाज में डांस किया।इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी ग्रेस हैरिस

गौरतलब है कि ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की तूफानी पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर उन्होंने कहा,

”मैंने खराब शुरुआत की। आपको कैसे खेलना है, यह जानने के लिए आपको शर्तें जानने की जरूरत है। शुक्र है कि सोफी ने अच्छा साथ दिया। खेल खत्म करने का शानदार एहसास है। ”

ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने आगे कहा,

”मुझे मालूम था कि क्या करना है। जब अंत में डीआरएस के साथ इतने सारे ब्रेक हो रहे थे तो थोड़ा परेशान थी। ”

बता दें कि ग्रेस हैरिस इस जीत के बाद बर्गर खाना चाहती हैं लेकिन मालूम नहीं है कि ये भारत में कहाँ मिलेगा। वहीं, अगर उन्हें बर्गर नहीं मिलता है तो वो बटर चिकन खाएंगी।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply