बेहद मशहूर था सौ रुपए वाला कैफे, अंदर घुसते ही आती थी अजीब आवाज, पर्दा हटाते ही उड़े होश!..

The 100 Rupee Cafe was very famous, as soon as you entered, you would hear a strange sound, as soon as you removed the curtain, you were stunned!
The 100 Rupee Cafe was very famous, as soon as you entered, you would hear a strange sound, as soon as you removed the curtain, you were stunned!

इन दिनों भारत में लोग जमकर कैफे खोल रहे हैं. ये कैफे कप्लस के लिए वरदान बनता जा रहा है. जहां सामने से ये दिखाया जाता है कि इन कैफे में आपको सस्ते में खाने-पीने की सुविधा मिलेगी, वहीं अंदर ही अंदर ये कैफे फूडिंग नहीं बल्कि हनीमून की सर्विस भी देते हैं. ऐसे ही एक कैफे का खुलासा बीते दिनों इंदौर में हुआ. जैसे ही इस कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, हड़कंप मच गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मल्हारगंज का बताया जा रहा है. इसमें जब कैफे के अंदर बने केबिन का पर्दा हटाया गया, तो हर केबिन में कपल को आपत्तिजनक हाल में पाया गया. वीडियो बनाते शख्स ने एक एक केबिन का पर्दा उठाकर अंदर चल रहे कांड को वीडियो में कैद कर लिया. इसमें कई लड़के-लड़कियों को अर्धनग्न अवस्था में कैद किया गया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस एक्शन में आ गई. अब इस कैफे की जांच शुरू हो गई है.

शुरू हुई जांच
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस एक्शन में आई है. डीसीपी जोन 1 विनोद मीणा ने कहा कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. कैफे की जांच शुरू कर दी गई है. वहां के रजिस्टर की चेकिंग की जाएगी. अगर ये बात सच निकली तो सख्त कार्यवाई की जाएगी. बता दें कि बड़ा गणपति से लेकर अंतिम चौराहे तक ऐसे कई कैफे हैं, जहां केबिन की सुविधा है. कई में तो मात्र सौ रुपए में एक घंटे गुजारने की सर्विस भी दी जाती है.

युवाओं की लगी रहती है भीड़
बात अगर मल्हारगंज के इस एरिया की करें, तो कैफे के आसपास कई कोचिंग सेंटर्स, स्कूल एयर कॉलेज हैं. ऐसे में इन कैफे में युवाओं की भीड़ देखी जाती है. इसमें बाहर तो दिखाया जाता है कि आप यहां चाय-कॉफी पी सकते हैं लेकिन अंदर केबिन में आपको हनीमून की सर्विस भी मिल जाएगी. आसपास के लोगों का भी कहना है कि इन कैफे में धड़ल्ले से अश्लील काम किया जाता है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद आसपास के सभी कैफे की चेकिंग होने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *