TATA WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की उपकप्तान जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने 15 गेंदों पर 22 रन की तूफानी पारी खेली. जेमिमा की इस पारी में 3 चौके शामिल थे. 22 वर्षीय इस महिला खिलाड़ी की पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं, जेमिमा ने इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के अलावा फील्डिंग में अपनी कलाकारी से करोड़ों फैंस का दिल जीता. उनकी इस कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में Jemimah Rodrigues ने किया भांगड़ा
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा (Jemimah Rodrigues) जब फील्डिंग कर रही थीं तब उन्होंने बॉउंड्री के पास अपने डासिंग अंदाज से स्टेडियम में मौजूद फैंस का दिल जीत लिया. वो बॉउंड्री पर दर्शकों का मनोरंजन करती हुईं नजर आईं. जेमिमा ने इस दौरान पंजाबी स्टाइल में भांगड़ा किया. उनके बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय ख़ुशी से भांगड़ा डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो में जेमिमा (Jemimah Rodrigues) काफी खुश नजर आ रही हैं. और वो अपने भांगड़ा स्टाइल से फैंस का सपोर्ट माँगती हुई दिख रहीं हैं. 22 वर्षीय महिला खिलाड़ी अपने डांसिंग स्टाइल से फैंस को WPL सपोर्ट करने के लिए कह रही हैं. जेमिमा ने अपने डांस का वीडियो खुद होने ही ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
यहाँ देखें वीडियो
SCCCENESSSS 🏃🏽♂️🏃🏽♂️ https://t.co/MwCnUfPzrH
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) March 5, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच ब्रेबॉन स्टेडियम, मुंबई में खेला गया जिसे दिल्ली ने 60 रन से अपने नाम किया. इस मैच (RCB vs DC) में कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई.