ईरानी ट्रॉफी : भारत में घरेलू क्रिकेट में इन दिनों ईरानी ट्रॉफी खेली जा रही थी। ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम 1 मार्च से रेस्ट ऑफ़ इंडिया और पिछले साल की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन मध्यप्रदेश के साथ खेला गया। जिसे रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम ने बड़े ही शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम और बाकी बची टीमों के अच्छे खिलाड़ियों से बनी शेष भारत की टीम के साथ होता है।
आपको बता दें इस साल की रणजी विजेता सौराष्ट्र की टीम है लेकिन ये मैच रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ पिछले सीजन की रणजी विजेता मध्य प्रदेश के साथ हुआ । जिसमें यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत शेष भारत की टीम ने 238 रनों के बड़े अंतर से मध्य प्रदेश को हरा के ईरानी ट्रॉफी अपने नाम की। आइए जानते हैं क्या रहा पूरा मैच का लेखा जोखा।
जीत में चमके ईश्वरन और जायसवाल
शेष भारत की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए। यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और अभिमन्यु ईश्वरन के शतक के चलते बोर्ड पर 484 रन टांगे। जायसवाल ने 213 और अभिमन्यु ने 154 रनों की शानदार पारी खेली।दोनों ही खिलाड़ियों में रोहित और कोहली की छवि नजर आ रही थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा यश धुल (Yash Dhull) ने अर्धशतक जमाया। मध्यप्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबजी करते हुए 4 विकेट झटके। आवेश के अलावा कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल दोनों के खाते में भी 2-2 विकेट गए।
मध्यप्रदेश की पहली पारी के 484 रनों के जवाब में 294 रन ही बना पाई। मध्य प्रदेश की ओर से यश दुबे ने शानदार 106 रनों की शतकीय पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्ष गवली ने 55 रनों का योगदान दिया। 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सारांश जैन ने भी 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
शेष भारत की ओर से ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 3 और मुकेश कुमार ने भी 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। एक विकेट बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के खाते में गया।
दूसरी पारी में भी जमकर गरजा यशस्वी का बल्ला
तीसरी पारी में 194 रनों की बढ़त लेके शेष भारत ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की। कप्तान मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 28 रनों का ही योगदान दे पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया।
यशस्वी ने 157 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए। शेष भारत का और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक के बल्लेबाजी नहीं कर सका।शेष हरत ने अपनी तीसरी पारी 246 रनों पर खत्म की। मध्य प्रदेश की ओर से अंकित, आवेश , सारांश और शुभम ने 2-2 विकेट चटकाये। एक विकेट कुमार कार्तिकेय के खाते में गया।
शेष भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम की ईरानी ट्रॉफी
चौथी पारी में मध्य प्रदेश के सामने 435 रनों का पहाड़ स लक्ष्य था। बड़े लक्ष्य का दवाब मध्य प्रदेश की टीम पर साफ दिखा। सलामी बल्लेबाज अरहाम आकील शून्य के स्कोर पर चलते बने। कप्तान हिमांशु मंत्री के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।
हिमांशु के अलावा हर्ष गवली ने 48 और अमन सोलंकी ने 31 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की पूरी टीम 200 रनों से पहले ही सिमट गई। शेष भारत ने 238 रनों से अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।