google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, 188 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, 19 रनों के भीतर गिरे अंतिम 5 विकेट


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम 35.4 ओवर का सामना करते हुए महज 188 रनों पर सिमट गई। खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट 19 रनों के भीतर ही गंवा दिए।

मिचेल मार्श ने बनाए 81 रन

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श के अलावा कोई भी और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 गेंद का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन, मार्नस लाबुशेन ने 15 रन और जोश इंग्लिश ने 26 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- LLC 2023: कप्तान शाहिद अफरीदी के इस फैसले ने डुबोई टीम की लुटिया, दिलशान की पारी बेकार; फाइनल में वर्ल्ड जाएंट्स

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त देखने को मिला। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लिए। इन दोनों को 3-3 विकेट मिले।

वहीं रविंद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव के भी खाते में एक विकेट आया।

ये रही भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये रही ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें- 10 साल से टीम इंडिया से दूर, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply