google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
India

भारती सिंह: कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ता था, आज हैं करोड़ों की मालकिन…. – Bollywood Public



भारती सिंह: कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ता था, आज हैं करोड़ों की मालकिन….

Bharti Singh : भारती सिंह छोटे पर्दे की एक मशहूर कॉमेडियन हैं। उन्हें अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। छोटी सी उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी मां के साथ काफी लंबा संघर्ष भी किया था। अपने संघर्ष के बारे में भारती सिंह ने अमर उजाला को भी बताया हुआ हैं। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की है। कॉमेडियन भारती सिंह के पंजाब से मुंबई पहुंचने के पीछे उनकी कई सालों की मेहनत थी।

कॉमेडियन भारती सिंह ने बताया था कि जब उन्हें लाफ्टर चैलेंज के लिए चुना गया था तो लोगों ने कई बातें बनाना शुरू कर दिया था। उनकी मां से लोग अक्सर ये कहते थे कि अगर इसको मुंबई लेकर जाओगी तो इसकी शादी नहीं हो पाएगी। लोगों की बातों से भारती सिंह की मां की हिम्मत नहीं टूटी। उनकी मां ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को एक बार तो जरूर मुंबई लेकर जाऊंगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इसके मन में कहीं यह बात रह न जाए कि सिर्फ एक मौका मिला था लेकिन मेरी मम्मी मुझे लेकर नहीं गईं।’

भारती सिंह ने बताया था, ‘6 महीने तक मैंने मुंबई में रहकर लाफ्टर चैलेंज लिए बहुत कड़ी मेहनत भी की। तब कि भारती सिंह दुनिया के लिए बड़ा नाम बन गई पता ही नहीं चला। सच बताऊं तो टेलीविजन पर आने से पहले मैंने बहुत संघर्ष किया। मैंने अपने कॉलेज में स्पोर्ट्स में दाखिला लिया था ताकि मेरी फीस माफ हो सके। मैं सुबह 5 बजे अभ्यास करने जाया करती थी। तब मुझे रोज खाने के कूपन भी मिला करते थे जिनसे दूसरी लड़कियां रोज जूस भी पी लिया करती थीं

कॉमेडियन भारती सिंह ने आगे कहा, ‘मैं रोज 5 रुपये वाले अपने कूपन बचा लेती थीं और महीने के आखिरी में उन्हीं कूपन से फल और जूस अपने घर भी ले जाया करती थीं। उस समय 2 वक्त की रोटी का गुजारा भी बेहद मुश्किल से होता था। ऐसे में फल देखकर घरवाले बहुत खुश भी हो जाया करते थे। उन दिनों मैं अमृतसर में थियेटर किया करती थीं। तब कॉमेडियन कपिल शर्मा लाफ्टर चैलेंज 3 जीत चुके थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि इस शो का अगला सीजन भी आ रहा है तुम इसमें भाग लो।’ कपिल शर्मा के कहने पर ही भारती ने ऑडिशन दिया और वह मुंबई के लिए शॉर्ट लिस्ट भी हो गईं। तब भारती ने पहली बार फ्लाइट से यात्रा भी की थी। लाफ्टर चैलेंज के बाद भारती सिंह की किस्मत ही खुल गई और वह आज एक अच्छे मुकाम पर भी हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply