महाराष्ट्र में बड़े उलटफेर के आसार; बैकफुट पर अजीत पवार खेमा, शिंदे दिखाएंगे दमखम.

एनसीपी पवार गुट के एक नेता ने कहा कि लोकसभा चुनावों ने एक तस्वीर मोटे तौर पर पेश कर दी है। अजित पवार की पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इसकी वजह से उनपर कई तरफ से दबाव है। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह से सियासी चहलकदमी देखने को मिलेगी। पवार परिवार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, इस मसले पर अभी कोई सार्वजनिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है।

शिंदे दमखम दिखाने का करेंगे प्रयास
अजित पवार गुट के कुछ नेताओं का मानना है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। लेकिन अजित पवार की महत्वाकांक्षा को देखते हुए सबकुछ सहज नहीं लगता। सूत्रों ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की सरकार में भी कई तरह की हलचल देखने को मिलेगी। चुनाव के पहले एकनाथ शिंदे सरकार में अपना असर और दमखम दिखाने का प्रयास करेंगे जिससे विधानसभा चुनाव में वे अपनी बडी भागीदारी को लेकर दबाव बना सकें।

राज्य में जिस तरह के समीकरण केंद्र में है उसे देखते हुए उद्धव गुट को लेकर एक संतुलित रुख भी भाजपा नेतृत्व अपना सकता है, इससे जरूरत पड़ने पर बातचीत का रास्ता खुला रहे। कुल मिलाकर कई तरह के घटनाक्रम की संभावना महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जताई जा रही है। सूत्रों ने कहा कि शरद पवार की भूमिका महाराष्ट्र की राजनीति के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई है।

आखिर कौन है वो ‘शैतान’, जिसे हज यात्रा के दौरान मारा जाता है पत्थर, क्या है ये परंपरा?सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *