अभी के समय में कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता. जो की अगर छोटे धंधे को ही मन लगाकर करते है तो एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी. जिसके बाद सभी को लगने लगेगा की कोई भी धंधा छोटा नही होता है. इसका जीता जागता उदाहरण है बिहार की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi)

जी हां दोस्तों हम राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) की बात इसलिए कर रहें है. सबसे पहले तो आप यह जान ले की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) को लोग बिहार के नारी शक्ति के रूप में देख रहें है. जो सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नही है.

आपको बता दे की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) जो आज सभी के लिए मिसाल बन चुकी है. इसके पीछे उनका बहुत बड़ा मेहनत छुपा है. जो बहुत ही कम लोग जानते है. बता दे की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) एक पढ़ी लिखी शिक्षित महिला है.

बताया जा रहा है की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) ने अपना पढाई कम्प्लीट करने के बाद बिहार के पूसा कृषि विश्वविद्यालय से खाद्य प्रसंस्करण को कैसे बनाते है सीखने के बाद अचार और मुरब्बे का बिजनेस करने लगी. खास बात यह है की वो अपने बिजनेस का शुरुआत केवल 150 रूपये से किया था. और आज वो जाने-माने बिजनसमैन बन गई है.

आप इनके इस कार्य को लेकर क्या कहना चाहते है कमेंट में जरुर बताए

ये फोटो उस समय की है जब इनको एक पुरस्कार से सम्मनित किया गया

राज कुमारी देवी को राष्ट्रपति से भी पुरस्कार मिल चूका है

इस तस्वीर में आप देख सकते है वो किस तरह से काम कर रही है
