google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

महिला टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची अफ्रीका, सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को 6 रन से रौंदा


महिला टी20 विश्व कप में शुक्रवार, 24 फरवरी को इंग्लैंड की महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका महिला टीम (ENGW vs SAW) से हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 164 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 158 रन ही बना सकी. लिहाजा यह मुकाबला अफीकी टीम ने 6 रन से जीत लिया.

ENGW vs SAW: ऐसा रहा मैच का पूरा हाल

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड और तजमिन ब्रिट्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 164 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जहाँ लौरा के बल्ले से 44 गेंदों में 53 रन की आतिशी पारी देखने को मिली तो वहीं ब्रिट्स ने 55 गेंद खेलकर 68 रन बनाये. अफ़्रीकी बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन घातक साबित हुईं.  सोफी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 3 विकेट चटकाए. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड डैनी वॉट की 34 रन की पारी बेकार गई क्योंकि वो जल्दबाजी के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठी.     

फ़ाइनल में नहीं पंहुचा इंग्लैंड

वहीं, 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही. टीम को पावरप्ले में दो झटके लगे. हालाँकि, इंग्लैंड के लिए गनीमत यह रही कि टीम की इन्फॉर्म बैटर डैनी वॉट ने अपना विकेट बचाये रखा. वो सूझबुझ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आईं. लेकिन वो भी 34 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद इंग्लैंड के लिए मुश्किलें और बढ़ गई. लेकिन इंग्लैंड की कप्तान की पारी भी टीम को फ़ाइनल का टिकट नहीं दिला पाई.

इन दो टीमों के बीच खेला जायेगा फाइनल

महिला टी20 विश्व कप 2023 का फ़ाइनल रविवार, 26 फरवरी को खेला जाना है. मालूम हो कि फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया बनी. ऑस्ट्रेलिया ने नॉक आउट मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 रन से हराकर फ़ाइनल का टिकट पक्का किया था. वहीं, अब फैंस को फ़ाइनल के लिए दूसरी टीम भी मिल गई है.

यहाँ देखें मैच का स्कोरकार्ड

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply