google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

मात्र 22 साल के ही उम्र में माँ का सपना पूरा कर बने आईएएस, जाने सफलता की कहानी – AB


देश के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC की परीक्षा को पास करना सबसे कठिन माना जाता है. जिसमे कई स्टूडेंट सफल होते है तो कई स्टूडेंट असफल होते है. लेकिन आज हम आपको ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताने वाले है जो पहले ही प्रयास में सफल हो गए थे.

Image Credit – Instagram

आपको बता दे की आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है की कैसे एक बेटे ने आईएएस बनकर माँ का सपना पूरा कर दिया. जैसा की आप सब जानते ही है की यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा में भारत के कोने-कोने से सम्मानित लोग बैठते है.

Image Credit – Instagram

अब आप यह भी जान ले की कई अभ्यर्थी तो 5 से 6 बार भी असफल हो जाते है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है. लेकिन सबसे खास बात यह है की बिहार के रहने वाले मुकुंद ने जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल करके अपने माँ का सपना को पूरा किया है.

Image Credit – Instagram

सबसे पहले तो आप जान ले की मुकुंद मात्र 22 साल के उम्र में अपनी माँ के सपना को पूरा कर दिए और आईएएस अधिकारी बने. जिसके बाद उन्हें चारो तरफ से बधाई मिलने लगी. इसको देख कर उनके घर वाले का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बता दे की उन्होंने बचपन की पढ़ाई गांव से ही की थी.

Image Credit – Instagram

मुकुंद कुमार कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

Image Credit – Instagram

मुकुंद कुमार ने कौन से साल में upsc की परीक्षा पास की थी कमेंट में जरुर बताए

Image Credit – Instagram

UPSC का फुल फर्म क्या होता है कमेंट में जरुर बताए

Image Credit – Instagram

मुकुंद कुमार इस समय कहा के आईएएस अधिकारी है कमेंट में जरुर बताए

Image Credit – Instagram



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply