मोहम्मद सिराज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मे हो रहे तीन वनडे मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमे मोहम्मद सिराज अपने साथी खिलाड़ी का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे है।
मोहम्मद सिराज ने शमी से करवाई खुद की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मे भारतीय टीम के जीतने के बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो अपलोड किया। जिसमे वीडियो में मोहम्मद सिराज साथ पेसर मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि बात करते हुए मोहम्मद सिराज, शमी से तारीफ करने का हिंट देते हुए नजर आते है मोहम्मद सिराज कहते है कि, “भाई मैंने भी तीन विकेट लिए हैं मेरे बारे में भी पूछे आप।”
इस पर मोहम्मद शमी हंस देते है और फिर कहते है, ” हां मैं वही पूछने वाला था, आप ने 3 विकेट झटके और काफी अच्छी गेंदबाजी की आप क्या बोलना चाहेंगे?” इस पर मोहम्मद सिराज मज़ाकिया अंदाज मे कहते है, “भाई आप साथ में रहते हैं और मुझे भी आपसे काफी टिप्स मिल गई थी और इसी वजह से गेंद हाथ से काफी अच्छी तरह से निकल रही थी। “ इस पर शमी ने इसका जवाब दिया कि, “मैं बहुत खुश हूं आपके प्रदर्शन से और आप ऐसे ही आगे भी गेंदबाजी करते रहे और भारत की जीत में अहम योगदान देते रहे।”
मोहम्मद सिराज और शमी ने की एक-दूसरे की टांग खिचाई
मोहम्मद सिराज ने इस हंसी मज़ाक के साथ इंटरव्यू को आगे बढ़ते हुए फिर से ने शमी से पूछा, “टेस्ट सीरीज के बाद हम मुंबई आए और आपने 2 दिन बिल्कुल भी अभ्यास नहीं किया लेकिन उसके बावजूद आपने काफी घातक गेंदबाजी की वो भी मुंबई की गर्मी में। आपने यह कैसे किया इसके बारे में बताएं?”
इस पर मोहम्मद शमी जवाब देते हुए कहते है- “सिराज शायद आप अहमदाबाद टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन 40 ओवर फेंकने के बाद मुझे रिकवरी की बेहद जरूरत थी और इसीलिए मैं अभ्यास सत्र में नहीं आ पाया। लेकिन मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने यहां पर काफी अच्छी गेंदबाजी की।”