यहाँ सड़क हादसे रोकने के लिए इंजीनियर ने दिखाई अपनी कला, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग.

भारत में हर रोज सैकड़ों सड़क हादसे होते हैं जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इन हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर बीच-बीच में स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाते हैं जिससे हादसों को रोका जा सके, लेकिन इसके बावजूद भी इन हादसों को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। आए दिन होने वाले इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए एमपी के एक युवा इंजीनियर ने ऐसा तरीका निकाला है जिसे जानकार आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।

यहाँ सड़क हादसे रोकने के लिए इंजीनियर ने दिखाई अपनी कला, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

दरअसल एमपी की गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर दीपक यादव ने 3डी पेंटिंग से स्पीड ब्रेकर बनाने का आइडिया निकाला है। इसका मतलब यह है कि दीपक ने ऐसे स्पीड ब्रेकर बनाए हैं जो असल में हैं ही नहीं क्योंकि वो तो बस पेंटिंग हैं जो कि सड़क पर ऐसे दिखाई देती हैं कि मानो स्पीड ब्रेकर हो। दीपक यादव को 3डी स्पीडब्रेकर बनाने का आइडिया यूट्यूब के वीडियो देखकर आया जिनमें यूरोप की सड़कों पर बने ‘3डी स्पीड ब्रेकर’ के बारे में बताया गया था। बस फिर क्या, दीपक ने देर ना करते हुए अपने शहर की सड़कों पर ऐसे ब्रेकर बनाने शुरू क्र दिए। जब कोई सड़क पर तेज रफ़्तार से आता है तो उसे ये पेंटिंग किसी असली स्पीड ब्रेकर की तरह दिखाई देती है और वह अपनी स्पीड को कम कर लेता है।

बता दें कि इस स्पीड ब्रेकर को बनाने में दीपक को महज 1 हजार रुपये का खर्च आया। यह खर्च किसी असली स्पीड ब्रेकर को बनाने के खर्च से बहुत कम है इसे बनाने के लिए एक आदमी काफी है ऐसे में यह 3डी स्पीड ब्रेकर कम खर्च और कम समय में आसानी से बनकर तैयार हो जाता है। बता दें कि दीपक के इस इनोवेटिव आइडिया के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है और लोग उन्हें इस काम के लिए काफी सपोर्ट भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *