google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर के सम्मान के लिए छेडी खास मुहिम, तो सुरेश रैना ने भी किया साथ देने का वादा, जानिए इसकी वजह


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है। टीम हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। भले ही अभी तक उनका बल्ला शांत रहा हो लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. इस वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. भारतीय टीम को भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इस कामयाबी के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह को हरमनप्रीत कौर को उनका उचित सम्मान दिलाने के लिए अभियान शुरू करना पड़ा है.

हरमनप्रीत के लिए युवराज सिंह ने शुरू किया प्रचार

हरमनप्रीत कौर ने 2017 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया. इस पारी के बाद ही महिला क्रिकेट टीम को काफी लोकप्रियता मिली, जिसके बाद अगली महिला प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट की छवि बदल सकती है।

इसी बीच युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने महिला खिलाड़ियों को बराबरी का दर्जा देने के लिए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर भी भारतीय कप्तान हैं, लेकिन गूगल में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही भारतीय कप्तान के तौर पर दिखाया जा रहा है. इसलिए हरमनप्रीत कौर के पक्ष में ट्वीट करें और यह बदलाव करें। युवराज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवी के साथ सुरेश रैना भी आए

युवराज सिंह द्वारा महिला टीम की कप्तानी के लिए चलाए जा रहे अभियान में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल हो गए हैं। सुरेश रैना ने भी इस वीडियो को पोस्ट कर पूरे भारत से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की थी। आपको बता दें कि, वीडियो में दिख रहा है कि जब गूगल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को सर्च किया जाता है तो भारतीय कप्तान के तौर पर सिर्फ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही दिखाया जा रहा है. वीडियो में पूछा गया है कि इसमें हरमनप्रीत कौर कहां हैं? युवराज सिंह और सुरेश रैना ने हरमनप्रीत कौर के पक्ष में ट्वीट कर बदलाव की अपील की है।

हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर

भारत के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह हरमनप्रीत भी 7 नंबर की जर्सी पहनती हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब तक सिर्फ 148 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर ने जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था।

अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का कप्तान नामित किया गया था। वह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत कौर को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply