google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

“यूं अखियां मिला के” गाने पर चिकनी भाभी का धांसू डांस, मटकाई जबरदस्त कमर, डांस वीडियो वायरल – punjab post



आज के समय में सोशल मीडिया ने जिस तरह से घर घर में अपने लिए एक जगह बना ली है। वही लोग इसका उपयोग करते हुए अपने खुद के डांस के वीडियो बनाते है और शेयर करते है। इसी कड़ी में लड़कियां और लड़के तो शामिल है ही, लेकिन भाभी भी कुछ कम नहीं है। वह भी अपने डांस और अदाओं को दिखाकर दिल जीतने का हर एक मौका अपने नाम करना ही चाहती है और ऐसे में वह खूबसूरत से खूबसूरत डांस के वीडियो और रील्स बनाकर शेयर करती है। इसी कड़ी में एक खूबसूरत सी भाभी ने लाजवाब अदाओं के साथ खूबसूरत सा डांस वीडियो शेयर किया है।

 

खूबसूरत भाभी का जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया है। इस वीडियो में आप इस भाभी जी को रेड कलर की साड़ी और गोल्डन कलर का ब्लाउज पहने हुए घर के छत पर देखेंगे। जहां चारों तरफ हरियाली है तो कुछ दूसरे मकान भी नजर आएंगे। वहीं भाभी जी के बाल खुले है। जब छत पर मटकती है तो लोगों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है।

 

आप देख सकते है गोरी सी यह भाभी बॉलीवुड के गाने “गोरिया चुराना मेरा जिया” पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है। जबरदस्त अदाओं को दिखाकर जब वह पतली कमर से ठुमके लगाकर लाजवाब एक्सप्रेशन से झूमती है, तो दिल भी झुम जाता है। यही नहीं आप देख सकते है डांस के बाद दूसरा गाना बजता है “यूं अखियां मिलाके अंखियों से” जिस पर एक्सप्रेशन ऐसा होता है कि दिल लोग ऐसे ही हार जाते है। एक्सप्रेशन के साथ जब अदाएं दिखाकर वह मटकती है तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है।

 

 

 





Check Also



सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत सारे डांस के वीडियो गाने की वीडियोस वायरल होते …

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply