google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

यूनिवर्स बॉस के आगे भज्जी की कप्तानी हुई फेल, वर्ल्ड जाएंट्स ने इंडिया को 3 विकेट से हराया


LLC 2023 का पांचवा मुकाबला इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs World Giants) और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एरोन फिंच की अगुवाई वाली वर्ल्ड जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में हरभजन सिंह इंडिया महाराजा की कप्तानी कर रहे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए India Maharajas ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. जवाब में, वर्ल्ड जाएंट्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही 139/7 रन बनाकर 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

क्रिस गेल की आंधी में उड़ी इंडिया महाराजा

क्रिस गेल की आंधी में उड़ी इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जाएंट्स ने हरभजन की टीम को रौंद 3 विकेट से दर्ज की जीत 1

आपको बता दें कि इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब वर्ल्ड जाएंट्स ने 12 रन से जीत दर्ज की थी. लिहाजा, इंडिया महाराजा के खिलाफ वर्ल्ड जाएंट्स की यह दूसरी जीत है. 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड जाएंट्स टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने तूफानी अर्धशतक से टीम को आसान जीत दिलाई.

उन्होंने महज 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. गेल (Chris Gayle) की पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा शेन वॉटसन ने बल्ले से 26 रन का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हो गई है.

India Maharajas Vs World Giants : रैना की तूफानी पारी पर फिरा पानी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम को शुरूआती 2 ओवर के अंदर ही अपने अहम बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के तौर पर पहला झटका लगा. इसके बाद लीग का पहला मुक़ाबला खेल रहे मनविंदर बिस्ला ने बल्ले से 36 रन का योगदान दिया, तो रीतिन्दर सोढ़ी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

टीम को मुसीबत में देख सुरेश रैना उन्होंने 41 गेंदों में 49 रन की आतिशी पारी खेली. हालाँकि, वो महज 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. रैना ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. रैना के अलावा इरफ़ान पठान ने 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली. आपको बता दें कि हरभजन सिंह की कप्तानी में इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs World Giants) की यह लीग की पहली हार है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply