Cricket News:
Abdullah Shafique Catch, SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में अपने बल्ले से बहुत अच्छा योगदान नहीं कर सके। पाकिस्तान की पहली इनिंग में अब्दुल्ला शफीक महज 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद जब वह मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तब उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, अब्दुल्ला शफीक का यह करिश्माई कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिला। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बैटर सदीरा समरविक्रम बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पाकिस्तान के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे आगा सलमान। यहां 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज को आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की जिसके दौरान गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को फॉलो करके गेंद फेंका।
इस दौरान बल्लेबाज़ के बैट का किनारा गेंद से टकराया जिसके बाद शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने यह हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। दरअसल, शफीक ने जब इस कैच को पकड़ा तब वह तेजी से ट्रेवल कर रही थी। ऐसे में शफीक ने अपने शरीर को पूरी तरह खोलकर अपनी दाई ओर पीछे जाती गेंद को लपका। यही वजह है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। बता दें कि शफीक से पहले कप्तान बाबर आजम ने भी स्लिप पर एक शानदार कैच पकड़ा था।
How on earth did Abdullah Shafique catch this?! #SLvPAK pic.twitter.com/anrh5CtfQ9
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) July 19, 2023