रणवीर शौरी काम ना मिलने कि वजह से है काफी दुखी, फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास, एक्टर ने कहा, ‘फिल्म नहीं मिली तो मजदूरी…’

 

रणवीर शौरी काम ना मिलने कि वजह से है काफी दुखी, फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास, एक्टर ने कहा, 'फिल्म नहीं मिली तो मजदूरी...'

Ranvir Shorey : ‘बिग बॉस फिल्म 3’ के खत्म होने के बाद से ही एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर्स ने बताया कि वो कितनी मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास काम नहीं है. कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. अगर काम नहीं मिला तो पैसे की कमी भी आ सकती हैं. बॉलीवुड में रणवीर शौरी का नाम उन एक्टर्स में शामिल है जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते जाने जाते हैं. हाल ही में रणवीर को बिग बॉस OTT 3 में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के संघर्षों का जिक्र किया था.

Ranvir Shorey को नहीं मिल रहा फिल्म इंडस्ट्री में काम

Ranvir Shorey

अब एक्टर केके मेनन के साथ ड्रामा सीरीज ‘शेखर होम’ में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस शो के साथ-साथ वे अपने करियर के चैलेंजिंग दौर की भी बात करते नजर आ रहे हैं. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने एक साक्षात्कार में बताया कि उनके पास काम कि कमी है. मेरे पास कोई इक्विटी टीम नहीं है, इसलिए काम की तलाश करना और भी मुश्किल हो जाता है. कई बार उन्हें काम नहीं मिलता, जिससे वह बेकार महसूस करते हैं. रणवीर शौरी ने साक्षात्कार में यह भी कहा कि अगर भविष्य में उन्हें अभिनय का मौका नहीं मिला, तो वह किसी भी काम के लिए तैयार हैं.’

कुछ भी काम करने को तैयार हैं एक्टर रणवीर शौरी

Ranvir Shorey

रणवीर (Ranvir Shorey) ने कहा कि, ‘मैं फिल्म और म्यूजिक के प्रति अपने जुनून और अनुभव को किसी भी तरह का काम कर सकता हूं. जहां वह लड़के का हो या मजदूर का हो.’ उन्होंने कहा, ‘एक्टर के तौर पर मुझे काम अच्छा नहीं मिल रहा है. इसलिए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इसके बाद मुझे और एक्टिंग के मौके मिलेंगे और मैं फिर से अच्छी फ़िल्में बनेंगे. इसलिए, अभी तक किसी रियलिटी शो में जाने का कोई प्लान नहीं है.’ रणवीर ने आगे कहा कि हर साल उन्हें शो के लिए कॉल आती थी, लेकिन वह किसी भी कारण से हिस्सा नहीं लेते थे.’

Ranvir Shorey को अभी भी है अच्छा काम मिलने कि दरकार

Ranvir Shorey

बता दें रणवीर (Ranvir Shorey) ने बिग बॉस OTT में एंट्री की थी. वहां भी उन्होंने अपने खेल से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. इसके साथ ही उन्होंने वहां भी जिक्र किया था कि उन्हें पैसों कि जरूरत है. उन्हें ये शो जीतने से ज्यादा पैसों कि जरूरत है और अगर उन्हें पैसे मिल जाए तो ही अच्छा होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पास काम कि भी कमी है.

सलमान, अक्षय समेत कईं स्टार्स के साथ कर चुके काम

Ranvir Shorey

‘खोसला का घोसला’, ‘हनीमून स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड’, और ‘भेजा फ्राई’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदारों को जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने ‘टाइगर 3’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. कॉमिक्स पर भी सक्रिय हैं जहां वह (Ranvir Shorey) जी5 की सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में लीड स्टारकास्ट का हिस्सा बने और एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *