रात में सोते हुए आपके मुंह से भी बहती है लार? ना करें इग्नोर, हो सकते हैं ये 6 गंभीर कारण.

ब्रेन डिसऑर्डर

कुछ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में बॉडी मांसपेशियों पर रही तरह से कंट्रोल नहीं रख पाती है. जिसके कारण रात टपकने जैसी समस्या हो सकती है. इसमें स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, डाउन सिंड्रोम आदि शामिल है.

इंफेक्शन

बॉडी में इंफेक्शन के कारण भी मुंह से लार आने की समस्या हो सकती है. ऐसे में थ्रोट, साइनस इंफेक्शन, टॉन्सिलिटिस, तोंसिल्लितिस, पेरिटोनसिलर फोड़ा शामिल है.

एलर्जी

एलर्जी मुंह से लार आने का एक अहम कारण है. दरअसल एलर्जी होने पर बॉडी से टॉक्सिन को निकालने के लिए लार ग्रंथि ज्यादा एक्टिव हो जाती है.

एसिडिटी

लगातार एसिडिटी की परेशानी का सामना कर रहे लोगों के मुंह से ज्यादा मात्रा में लार आने लगता है.

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग

एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसके गले में कुछ फंसा हुआ है. इस समस्या के कारण भी मुंह से लार बहता है.

स्लीप एपनिया

यह नींद से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसके मुख्य लक्षणों में मुंह से लार निकलना शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *