स्टीव स्मिथ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जवाब में 189 रनों का टारगेट चेज़ करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के आगे बिखरती दिखी।
टीम इंडिया ने 83 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 108 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। जडेजा ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जड़के टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच में कहाँ गलती हुई इस बात का खुलासा किया।
कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिच को माना निर्णायक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में मैच के तमाम पहलुओं पर बात की स्मिथ ने कहा,“हम वानखेड़े में आमतौर पर काफी अच्छे स्कोर की उम्मीद नहीं कर रहे थे। भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम 250 से ऊपर होते तो जिस तरह से गेंद स्विंग और सीम कर रही थी वह दिलचस्प होता।” स्मिथ पिच को ज्यादा निर्णायक बता रहे थे.
मुंबई की पिच पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवर भी टिक के बल्लेबाजी नहीं कर सकी। और पूरी टीम 36 ओवरों में ही 188 रन पर ऑल आउट हो गई। इसी वजह से भारतीय टीम ने शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद भी टारगेट 5 विकेट रहते चेज कर लिया। स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,“हमने काफी अच्छी शुरुआत की। मिच ने वास्तव में अच्छा खेला और खेल को जल्दी ही ले लिया और कुछ दूर चले गए और चलते रहे। केएल और जड्डू ने बहुत अच्छी साझेदारी की और मैच को भारत के पलड़े में झुका दिया।
स्मिथ ने कहा 70-80 रन स्कोर से कम रह गए अगर बन जाते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। स्मिथ ने पिच को और टारगेट को लेके बात करते हुए कहा”शायद 260-270 (एक बराबर स्कोर था)। मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विकेट था, यह कभी-कभी तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा होता था। दोनों टीमों के लिए लगभग 30 ओवरों तक गेंद काफी स्विंग हुई। हमें अभी और रन बनाने की जरूरत थी। भारत को श्रेय।”
स्टीव स्मिथ ने की केएल और जडेजा की तारीफ
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,“जब वे दबाव में थे तब केएल और जड्डू की साझेदारी वास्तव में अच्छी थी। जडेजा और राहुल ने दिखाया कि यह कैसे करना है।”