Riyan Parag in GPL : गुवाहाटी में इन दिनों गुवाहाटी प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के प्रमुख खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) भी खेल रहे हैं। उन्होंने इस लीग में अपने बल्ले से तबाही मचा के रख दी है।
रियान इस मैच में बड क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से खेल रहे हैं। 26 फरवरी को नवज्योति कल्ब और बड़ क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुक़बाले में रियान पराग ने शानदार शतक ठोक दिया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पराग की ये इस लीग में दूसरी सेन्चुरी हैं।
रियान पराग ने 23 गेंदों में ठोके 126 रन
कल 26 फरवरी को गुवाहाटी प्रीमियर लीग में बड क्रिकेट क्लब और नवज्योति क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीत के रियान पराग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 217 रन टाँग दिए। बड क्रिकेट क्लब (BCC) की ओर से रियान पराग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से नवज्योति क्लब टीम की गेंदबाजी के परखच्चे उड़ा के रख दिए।
4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने 64 गेंदों का सामना करते हुए तूफ़ानी अंदाज में 6 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 148 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पराग ने विपक्षी टीम के हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उनकी पारी की ही बदौलत बड क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 217 रनों का पहाड़ सा टारगेट खड़ा किया।
रियान की आतिशी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके 148 के बाद दूसरा उच्च स्कोर जो था वो 25 था। 218 रनों के टारगेट के पीछा करने उतरी नवज्योति क्लब की टीम ने टारगेट चेस करने की कोशिश जरूर की लेकिन सफल नहीं हुई।
नवज्योति की ओर से सलामी बल्लेबाज निबिर डेका ने 34 गेंदों में 61 रनों की तेज पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक के बल्लेबाजी नहीं कर सका। अंत में बड क्रिकेट क्लब ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
IPL 2023 में भी GPL 2023 वाला जादू कर सकते हैं
रियान पराग आईपीएल 2023 में (IPL 2023) में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। रियान ने आईपीएल में अबतक कोई बड़ी यादगार पारी नहीं खेली है। हालांकि उन्होंने कुछ-कुछ छोटे योगदान जरूर दिए हैं।
पिछले साल उन्होंने जब टीम को जरूरत थी तब छठवें नंबर पर आके आतिशी अर्धशतक जड़ा था। रियान पराग ने आईपीएल में कुल 47 मुकाबले खेले हैं जिनमें 124.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 522 रन बनाए हैं। जिनमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं।