google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Friday, September 15, 2023
India

रोहित शर्मा- ईशान किशन ने तूफानी पचासा जड़कर बनाया महारिकॉर्ड,146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा – Cricket News

Cricket News:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 

रोहित ने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली औऱ इस दौरान 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो उनके करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं ईशान किशन ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने 33 गेंद खेली। किशन ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, दब एक पारी में दो खिलाड़ियों ने 35 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। एक टेस्ट में भी पहली बार ऐसा हुआ है।

रोहित औऱ ईशान की पारियों के दम पर भारत ने सिर्फ 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली 183 रनों की बढ़त के चलते भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। 

चौथे दिन का खेल दिन का खेल खत्म होने पर तेजनारायण चंद्रपॉल (24 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (20 रन) नाबाद रहे। भारत के लिए दूसरी पारी में दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए। अश्विन ने पहले मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (28) को अपना शिकार बनाया और फिर किर्क मैकेंजी (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 रनों पर सिमट गई।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply