google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

रोहित शर्मा के इस तगड़ी चाल में बुरी तरह फंसी कंगारू, हारे हुए मैच को तीसरे दिन ऐसे जीत में बदली


IND vs AUS : टीम इंडिया ने रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित करके चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में भी 3 दिनों के भीतर जीत दर्ज कर ली थी और अब 3 दिनों के भीतर ही दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऐसे में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 115 रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी के साथ कर लिया। उसने लक्ष्य तक पहुंचने में केवल चार विकेट ही खोए।

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुई ऑस्ट्रेलिया

दिल्ली टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था और टीम ने 263 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। कंगारू की टीम पहली पारी में केवल 1 रन की बढ़त ही हासिल कर सकी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन ही बना पाई। ऐसे में टीम इंडिया ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी से कर लिया।

भारत के लिए मुकाबले में नाबाद 31 रनों की पारी खेलने वाली चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत 23 रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कुल 10 विकेट इस मुकाबले में चटकाए। ऐसे में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

रोहित शर्मा ने इनकी सराहना भी की

दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“हमारे लिए शानदार परिणाम. यह देखते हुए कि दूसरे दिन चीजें कैसी थीं, जिस तरह से हमने वापसी की और अपना काम पूरा किया, वह बहुत अच्छा था।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस एक फैसले के दम पर तीसरे दिन ही भारत को मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

भले ही हम सिर्फ एक रन पीछे थे, मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी। मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, तीसरे दिन 9 विकेट लेना काबिल-ए-तारीफ है, फिर हमने बल्ले से काम पूरा किया। इस तरह की पिच पर लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है।”

इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा ने बताया गेम-चेंजर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत में टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,”मैंने देखा कि पहले सेशन में काफी कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, विकेट धीमा होता जाता है। इसलिए हमारा ध्यान सुबह के समय खुद को तैयार करना था।

ये खिलाड़ी इन परिस्थितियों में गेंदबाजी के उस्ताद हैं। (गेम चेंजिंग मोमेंट) चार पारियों में बहुत सारे पल हैं, लेकिन मुझे लगा कि रवींद्र जडेजा और विराट… फिर अक्षर-ऐश (अश्विन) के बीच साझेदारी शानदार थी।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply