मोबाइल हम सभी की लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हम इसके बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं। हम इस पर पूरी तरह निर्भर हो चुके हैं। यही वजह है कि यह हर दम हमारे हाथों में रहता है। फिर हम घर के अंदर हो या बाहर। हालांकि घर के बाहर मोबाइल चलाना कभी-कभी रिस्की भी हो जाता है। कोई आपका मोबाइल पलक झपकते चुरा लेता है।