लड़की से पूछा अजीबो गरीब सवाल, शरीर का कौनसा अंग कभी बूढा नहीं होता, लड़की का जवाब सुन हैरान रह गए सब….

vxzv

IAS Interview Question in Hindi: देश में परीक्षाएं तो साल भर में अनेक होती हैं लेकिन UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही हर विषय की जानकारी होना जरूरी होता है। इसमें लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन इंटरव्यू के दौरान कई लोग उलझ जाते हैं। क्योकि इसमें कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नो बारे। 

IAS Interview Question in Hindi

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब : दांत

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

Question – 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?

Ans. एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं ।

Question -दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?

Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है ।

Question – चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ?

Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे ।

Question – उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ?

Question- WIFI से तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी किसकी है ?

Ans. WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी लाइ-फाइ की है।

Question जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?

Ans. रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है।

Question भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

Ans. सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनावने का बनाया गया था।

Q, भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है ?

Ans. नवापुर जो इन दोनों की बॉर्डर पर स्थित है।

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो कभी नहीं सड़ती है?

जवाबः शहद

सवालः कौन सा देश में सूरज आधी रात को चमकता है?

जवाबः नार्वे

सवाल : केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?

जवाब : गुजरात और महाराष्ट्र

सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?

जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं।

सवाल : चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?

जवाब : गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है।

सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?

जवाब : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ।

सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ?

जवाब : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं ।

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।

सवाल-  शरीर का कौनसा अंग कभी बूढा नहीं होता। 
 जवाब – आंखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *