वहाब रियाज़: इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग मे जमकर रनों की बरसात हो रही है। सभी खिलाड़ी जम कर रन बना रहे है। आए दिन PSL मे रिकॉर्ड बने रहते है लेकिन कभी कभी मैच मे ऐसे वाकये देखने को मिलता है जब उसको एख कर फैंस भी भौचक्के रह जाते है। कल हुए एक मैच मे एक ऐसे वाकये देखने को मिला जिसको देखकर फैंस भी खासे नाराज नजर आ रहे है। कल पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच हुए भिड़ंत मे मैच के जीतने के बाद ये वाकया देखने को मिला।
वहाब रियाज़ ने मार्टिन गुप्टिल का लिया चुम्मा

क्वेटा ग्लेडियेटर्स और पेशावर जलमी क बीच हो रहे मैच मे काफी धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया। जब मैच के बाद जब वहाब रियाज़ ने मार्टिल गुप्टिल को सिर पर चूमने लगे। जिसमे बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रियाज़ का मज़ाक उड़ाने लगे। वहाव रियाज़ का ये चूमने वाला वीडियो सोशल मीडिया आर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो मे देखा जा रहा है कि वहाब रियाज़ मैदान पर चलते हुए आते है और मार्टिन गुप्टिल के सिर पर चूमने लगते है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 8, 2023
मैच मे खास योगदान नहीं दे पाए मार्टिन गुप्टिल
कल रनों की बरसात वाले इस मैच मे मार्टिन गुप्टिल टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और कुछ समय बाद आउट हो कर पवेलियन की ओर चले गए। मार्टिन ने बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद का सामना करते हुए 21 रन बनाए जिसमे तीन चौका और एक छक्का शामिल है। तीसरे ओवर मे गेंदबाजी करने आयें वहाब रियाज़ ने 5वें गेद पर मार्टिन को आउट कर चलता किया।
63 गेंदों पर रॉय ने मैच पर लगा दिया विराम
ग्लेडियेटर्स की टीम 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही लेकिन रॉय ने अपनी पारी में केवल 63 गेंद खेले और 145 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच को खत्म कर दिया। रॉय की पारी के दम पर ही ग्लेडियेटर्स की टीम 18.2 ओवर में मैच को खत्म करने में सफल रही। रॉय की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।