google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

लेडी हिटमैन हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, तोड़ा ब्रैडन मैकुलम का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, ठोकी सबसे तेज फिफ्टी – Duniya Today


Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के मध्य खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं।

Womens Premier League 2023 में मुंबई की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी गुजरात का नेतृत्व संभाल रही हैं। हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में धाकड़ पारी खेली|

Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women, 1st Match: मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत खराब रही। पारी की तीसरे ओवर में तनुजा कंवर ने भाटिया को जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया।

मुंबई की नताली ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए। उन्होंने हीली मैथ्यूज के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। गुजरात जाएंट्स की एश्ले गार्डनर ने हीली मैथ्यूज को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। 31 गेंद पर 47 रन की पारी में मैथ्यूज ने तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए।

Imageइसके बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला अर्धशतक लगाया। 17वें ओवर में आउट होने से पहले हरमनप्रीत ने 30 गेंद की पारी में 65 रन बनाए। अपनी पारी में हरमनप्रीत ने 14 चौके लगाये|

हरमन प्रीत ने तोडा मैकुलम का रिकॉर्ड

मुंबई ने पहले ही मैच में 200 रन का आकंड़ा पार कर लिया। उसने 20 ओवर में पांच विकेट पर 2057रन बनाए। मुम्बई की तरफ से अमेलिया केर ने 24 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए। नताली सीवर ने 23 और पूजा वस्त्राकर ने 15 रनों का योगदान दिया।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply