google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

वर्ल्ड कप में भारतीय बॉलर का करिश्माई प्रदर्शन, 5 विकेट लिए, नहीं दिया 13 गेंदों पर कोई रन – Duniya Today


Womens T20 World Cup 2023, India vs England : टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की मीडियम पेसर रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने इतिहास रच दिया. रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. रेणुका की कमाल गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की मजबूत टीम और वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई. रेणुका सिंह ने अपने पहले ही ओवर से विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया और अंतिम ओवर में उन्होंने और ज्यादा कहर बरपाया. रेणुका सिंह की स्विंग और जबरदस्त लाइनलेंग्थ के सामने इंग्लिश बैटर्स सहमे हुए नजर आए. रेणुका ने आधी टीम अकेले ही निपटा दी.

रेणुका की कमाल गेंदबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में से 13 गेंदों पर तो एक भी रन नहीं दिया. रेणुका का इकॉनमी रेट 4 रन प्रति ओवर से भी कम रहा जो कि टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ी बात है.

Renuka Singh ने रचा इतिहास

बता दें रेणुका (Renuka Singh) भारत की पहली मीडियम पेसर हैं जिसने टी20 वर्ल्ड कप मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं 14 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट हासिल किए हैं. साल 2009 में प्रियंका रॉय ने भी ऐसा ही कमाल किया था. बता दें रेणुका सिंह इस टी20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज हैं. इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.

रेणुका सिंह ने कैसे झटके पांच विकेट

रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में कमाल स्विंग गेंदबाजी की. रेणुका पहले ही ओवर में व्याट का विकेट ले गईं. व्याट पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद एलिस कैप्सी को रेणुका ने गजब गेंद पर बोल्ड किया. डंकली के साथ भी ऐसा ही हुआ वो 10 रन पर अपना विकेट उड़वा बैठीं. रेणुका ने अंतिम दो विकेट आखिरी ओवर में पूरे किए. आखिरी ओवर में इस तेज गेंदबाज ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रही एमी जोंस को 40 रन पर निपटा दिया और कैथरीन शिवर ब्रंट को भी रेणुका ने आउट किया. इसके साथ ही रेणुका के पांच विकेट पूरे हो गए.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply