google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

शोएब मलिक में आई मुरलीधरन की आत्मा, कातिलाना गेंदबाजी कर राइली रूसो के उखाड़े डंडे


नेशनल स्टेडियम कराची में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का 14 वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कराची की तरफ से गेंदबाजी कर रहे शोएब मलिक (Shoaib Malik) की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली। हैरानी की बात ये रही कि 41 साल के उम्र में भी इतनी कातिलाना गेंदबाजी करना, सबको हैरान कर रहा है। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में कराची की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना पाई जहाँ मलिक ने भी अपना योगदान दिया।

मलिक में आ गई मुरलीधरन की आत्मा

मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कराची की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कराची की तरफ से शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने मुरलीधरन की तरह गेंदबाजी की।

दरअसल, ये घटना 6.5 ओवर की है जब रोसौव बल्लेबाजी कर रहे थे , शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने उन्हें गेंद फेंकी जिसे वो पिक नहीं कर पाए और वो गेंद अंदर की तरफ घूम कर विकेट से जा टकराई। इसी के साथ रोसौव क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद वबल्लेबाज को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गया है। रोसौव कुछ पल के लिए विकेट को एक टक देखते ही रह गए। जिस प्रकार से मलिक की गेंद घूमी है, उसको देखकर मुरलीधरन की याद आती है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पाक टीम से बाहर चल रहे हैं मलिक

गौरतलब है कि एक समय था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक (Shoaib Malik) का सिक्का बोलता था लेकिन आज वो पाक टीम से बाहर चल रहे हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने आखिरी बार 2021 में खेला था। उसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं। मलिक ने अपनी टीम के लिए कुल 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 1898 रन, 7534 रन और 2435 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में उनके नाम 32, वनडे में 158 और टी20 में 28 विकेट चटकाए हैं।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply