google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, September 18, 2023
India

संजू सैमसन के साथ कैरेबियाई गेंदबाज ने खेला खेल, जादुई गेंद पर कर दिया OUT; देखें VIDEO – Cricket News

Cricket News:

 

Sanju Samson Wicket: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जिसमें विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को सैमसन से एक बड़ी इनिंग की उम्मीद थी। सैमसन भी संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते नजर आए, लेकिन इसी बीच कैरेबियाई गेंदबाज यानिक कैरिया ने एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी जिस पर संजू भौचक्के रह गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

यह घटना इंडियन इनिंग के 25वें ओवर में घटी। भारतीय टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी और अब मैदान पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए यह ओवर दाएं हाथ के स्पिनर यानिक कैरिया करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद कैरिया ने लेग स्पिन फेंकी। यह बॉल पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज के बैट का ऐज लेकर स्लिप पर खड़े बैंडन किंग के हाथों में पहुंच गई।


यहां सैमसन पूरी तरह हैरत नजर आए। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज गेंद को खेलते समय फैसला ही नहीं कर सका कि वह गेंद को छोड़ना चाहता है या खेलना चाहता है। यही वजह है उनसे गलती हुई और ऐसे संजू सैमसन ने एक बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका गंवा दिया। संजू नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और 19 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। वह एक बाउंड्री तक नहीं लगा सके, जिस वजह से वह खुद से नाराज हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में इंडियन टीम को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीता था जिसके बाद अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply