Sanju Samson : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 17 मार्च से शुरू हो रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। जिसके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने घरेलू वजह से आराम लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में 10 साल बाद जयदेव उनादकत की वापसी हुई है। वहीं अच्छा प्रदर्शन कर रहे संजू सैमसन को एक बार फिर टीम से बाहर ही रखा गया है। फैंस कह रहे हैं संजू की गलती के चलते बीसीसीआई ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
फैंस का मानना है Sanju Samson ने ये गलती की थी
अभी कुछ दिन पहले ही संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वो हाथ में पिस्टल लेके फ़ाइरिंग रेंज में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। जिसमें उन्होंने लिखा था। “हाथ में हथियार और आप कितनी दूर तक शूट करना चाहते हैं।”
इस फोटो को पोस्ट करने के बाद फैंस ने बीसीसीआई को खूब ट्रोल किया था। संजू के पोस्ट में फैंस ने बीसीसीआई का खूब मज़ाक भी उड़ाया था। फैंस ने कहा संजू जानबूझ के बीसीसीआई को टारगेट करने के लिए ऐसी फोटो अपलोड कर रहे हैं।
BCCI ने Sanju Samson के खिलाफ एक्शन लिया
संजू सैमसन (Sanju Samson) के पोस्ट डालने के 2 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ। टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई। जबकि अपनी पिछली सीरीज में संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया था। संजू के वनडे करियर का रिकार्ड देखें तो वो भी शानदार है। अबतक खेले 11 मुकाबलों में संजू ने 66 की औसत 330 रन बनाए हैं।
फैंस का कहना है कि संजू को बीसीसीआई के खिलाफ पोस्ट की थी। इसी वजह से बीसीसीआई ने सिलेक्शन के लिए उनका नाम आगे नहीं बढ़ाया। आपको बता दें कि श्रीलंका सीरीज के बीच फील्डिंग करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए थे। तबसे उन्हने टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है।