Prithvi Shaw: भारतीय टीम में लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ आजकल मैदान के बाहर हुए एक विवाद के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए है. हाल ही में मुंबई में शॉ और इंफ्लुएंसर सपना गिल के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया था जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवाई है.
शॉ और सपना के बीच इस विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है जिसमें सपना ने शॉ (Prithvi Shaw) पर इल्जाम लगाते हुए उनपर मारपीट के अलावा छेड़छाड़ तक के आरोप लगा दिए है. गंभीर आरोप लगाते हुए सपना ने अपने इंटरव्यू में बड़ा बया भी दिया है.
Prithvi Shaw पर लगाये छेड़छाड़ के आरोप
टीम इंडिया जगह बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एक वीडियो 16 फरवरी के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में शॉ और सपना गिल एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए नज़र आ रहे थे. इस वीडियो के बाद ही दोनों के बीच के विवाद सामने आया जिसमें पहले मारपीट के बाद अब सपना ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप भी लगाने शुरू कर दिए है.
अब बीते दिनों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ होटल के बाहर हाथापाई करने के मामले में चर्चा में आई सपना गिल ने अब बड़ा आरोप लगाया है. सपना ने शॉ पर प्राइवेट पार्ट को छुने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,
”हमने किसी को नहीं मारा और न ही पैसों की मांग की. हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. सपना ने कहा कि मैंने कोई सेल्फी के लिए नहीं कहा. हम लोग मस्ती कर रहे थे तो मेरा दोस्त वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा. तभी मैंने देखा कि वो लोग मेरे दोस्त को पीटने लगे.”
सपना गिल (Sapna Gill) ने शो पर प्राइवेट पार्ट टच करने का आरोप लगाते हुए कहा
”मैं वहां गई और उन लोगों को रोका. मेरा दोस्त सबूत दिखाने के लिए वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. मैंने मेरे दोस्त को बचाया, मगर इसके बाद वो लोग मुझे बेसबॉल से पीटने लगे. एक या 2 लोगों ने मुझे पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ. यहां तक कि उन्होंने मुझे थप्पड़ भी मारे.”
Cricketer Prithvi Shaw selfie controversy | We didn’t beat anyone, neither we asked money. They put the wrong allegations about us. I didn’t ask for any selfies. We were enjoying ourselves, so my friend tried to make a video. I saw that they were beating my friend: Sapna Gill https://t.co/PRfuVy0LNi pic.twitter.com/Uuwt1JDbK1
— ANI (@ANI) February 21, 2023
सपना गिल ने छेड़छाड़ की धारा में दर्ज की एफआईआर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पृथ्वी शॉ ने सपना गिल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद जेल में रहने के कुछ दिन बार उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा गया था जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जमानत मिलने के बाद उम्मीद थी की ये विवाद खत्म होगा लेकिन सपना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.
इस घटना के बाद सपने ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य (शिकायतकर्ता को नहीं जानते) के खिलाफ सपना गिल के साथ छेड़छाड़ और शील भंग करने के अवैध कृत्यों के लिए धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324 के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.