India

ससुराल में इतनी पाबंदियों में रही ऐश्वर्या राय बच्चन, जया के कड़े नियम

ससुराल में इतनी पाबंदियों में रही ऐश्वर्या राय बच्चन, जया के कड़े नियम

वेल हम आप सबको ये बताना चाहेंगे एक बात पर की ससुराल में कैसे पाबंदियों का सामना ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था जी हाँ बहुत कम लोग जानते हैं ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार में कदम रखने के बाद घर की बहू बनकर राज़ तो किया लेकिन एक बहू के ऊपर कितनी जिम्मेदारियां होती है ये बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने खुलकर बात नहीं की मौका मिलने पर जरूर इस बारे में कहा ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया.

मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी करेंगी सोनाक्षी सिंहा?, छोड़ेंगी हिंदू धर्म?

की अपने सास ससुर के घर से बाहर निकलकर रहना आसान नहीं है क्योंकि उनके पति अभिषेक अपने पेरेंट्स से काफी अटैच्ड है और वो कभी भी उन्हें नहीं छोड़ना चाहेंगे अब जब सवाल उठता है की अलग क्यों रहती है ऐश्वर्या ज्यादातर मायके में मायके वालों के साथ माँ वृंदा के साथ बेटी आराध्या के साथ वो हर इवेंट में होती है जहाँ बच्चन परिवार होता भी नहीं.

85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

तो ऐश्वर्या का क्या बांड परिवार से काफी हद तक टूट सा गया है आइये पाबंदियों की बात कर लेते है ससुराल में ऐश्वर्या पर कैसे पाबंदियां थीं ऐश्वर्या को जरूरत से ज्यादा नहीं बोलना है जया बच्चन का कहना था कि वो बच्चन परिवार के कल्चर ट्रेडिशन को फॉलो करें और बच्चन परिवार के रहन सहन को पूरी तरह से पूरी तरह से ऐश्वर्या ने स्वीकारा.

Aishwarya Rai Bachchan lived under so many restrictions in her in-laws' house, Jaya had strict rules
Aishwarya Rai Bachchan lived under so many restrictions in her in-laws’ house, Jaya had strict rules

जया बच्चन की उम्मीदों पर वो खरी भी उतरी जया बच्चन के अनुसार ऐश्वर्या कम बोलती है जरूरत से ज्यादा नहीं बोलती बोलने से ज्यादा सुनती है और जब तक पूछा न जाए वो अपने जुबान नहीं खोलती ऐश्वर्या को ऐसे ही बहू चाहिए थी संस्कारी सुशील और सुन्दर जो ऐश्वर्या में उन्होंने देखी लेकिन अब जलसा से ऐश्वर्या हो चुकी है बाहर.

तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई यूट्यूबर की पहली बीवी? तीन बच्चों के बाद फिर बनेगी मां?

वत्सा में वो रहती है रिपोर्टस कहती हैं तो ऐश्वर्या के लिए ये पाबंदियां से कम नहीं थी गुस्से को झेलना जया जब गुस्से में रही है उसके बावजूद उन पर रिऐक्ट न करना आसान नहीं रहा होगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply