google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

साजिद खान संग अफेयर पर सौंदर्या शर्मा का आया तगड़ा जवाब, कहा- सुर्खियों में लाने के लिए शुक्रिया


बिग बॉस 16 में कई दफा सौंदर्या शर्मा को अपने रिलेशनशिप पर सफाई देनी पड़ीं। उनका नाम गौतम विज से जुड़ा फिर उन्होंने खुलकर अपने अफेयर पर बात भी की। मगर शो से निकलने के बाद हद तो तब हो गई जब उनका नाम बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और डायरेक्टर साजिद खान से जोड़ा गया। जी हां, सौदंर्या शर्मा और साजिद खान के अफेयर की खबरें इन दिनों खूब तैर रही थीं। इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने उन्हें गोल्ड डिगर तक भी कहा। ऐसे तानों और अफवाहों से लाजिमी है कि एक्ट्रेस को गुस्सा आना लाजिमी है। अब नवभारत टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सौंदर्या शर्मा ने खुलकर इन सभी सवालों पर जवाब दिए।

साजिद खान संग अफेयर पर सौंदर्या शर्मा का आया तगड़ा जवाब, कहा- सुर्खियों में लाने के लिए शुक्रिया

नवभारत टाइम्स के साथ खास बातचीत में, साजिद खान (Sajid Khan) के साथ नाम जुड़ने पर सौंदर्या शर्मा ने कहा कि आजकल बहुत गलत समय है कि अगर आप किसी के साथ खड़े भी हो जाते हो तो आपका नाम जोड़ दिया जाता है। लोग भूल गए हैं कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में भी मुझे छोटी बहन कहा था। फराह खान से मिलना जुलना भी एक फैमिली जैसा बन चुका है। मगर लोगों की बेतूकी बातें दिल दुखाती है।

सौंदर्या (Soundarya Sharma) ने कहा कि मेरी भी फैमिली है जो ऐसी बातों से आहात होती है। मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया। मैं उन्हें बस बिग बॉस जितना ही जानती हूं। ये मेरे लिए ही नहीं साजिद खान के लिए भी दिल दुखाने वाला है। शेखर सर की पार्टी में हम सब मिले थे तो यही सोच रहे थे कि अगली बार सबके सामने राखी बांध लेते हैं ताकि ऐसी ओछी बातें न उठाई जाए। मैं सभी को साफ कर दूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। वह मेरे बड़े भाई की तरह है। ऐसी फेक खबरों को न फैलाएं। एक लड़की के लिए ये सब बिल्कुल भी सही नहीं है।

साजिद खान संग अफेयर पर सौंदर्या शर्मा का आया तगड़ा जवाब, कहा- सुर्खियों में लाने के लिए शुक्रिया

सौंदर्या शर्मा ने ये भी कहा कि मैं बेबी स्टेप्स के जरिए मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हूं। मैं कोई भी चीप कदम से करियर नहीं खड़ा करना चाहती। न ही मैं ऐसी हूं कि अफवाहों और विवादों के सहारे पब्लिसिटी का सहारा लिया। आप मेरी अर्चीवमेंट पर बात कीजिए सवाल कीजिए मैं सबके जवाब दूंगी लेकिन बेहूदी बातों के लिए मेरे पास कोई जगह नहीं है।

सौंदर्या शर्मा ने कहा कि अगर मैं वाकई ऐसी होती तो आज मेरे पास ढेरों प्रोजेक्ट होते और कई फिल्में कर चुकी होती। सोशल मीडिया पर किसी लड़की के बारे में गोल्ड डिगर कह देना बहुत आसान होता है। मैं खुद के दम पर काम हासिल कर रही हूं। बहुत कम प्रोजेक्ट्स में अब तक काम किया है। अगर गोल्ड डिगिंग होती तो बहुत काम कर चुकी होती और बहुत फायदा उठाया होता। लेकिन न तो मैं ऐसी हूं न ही मुझे ऐसी चीजों की जरूरत है। ये समय काम का है मैं काम पर ध्यान दे रही हूं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply