जालौन. शादी के बाद अगर सुहागरात मनाने का सपना अधूरा रह जाए, इससे बड़ी तकलीफ शायद ही कुछ और हो. जी हां यूपी के जालौन में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक युवक को बला की खूबसूरत लड़की मिली जिसे पहली नजर में ही देख वह दिल दे बैठा. जिसके बाद बिना देर किए अपने प्यार का इजहार कर दोनों ने शादी कर ली. अब दूल्हे राजा को इंतजार था सुहागरात की रात का. जैसे ही दूल्हा कमरे में सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा. बैडरूम देख उसका मूड खराब हो गया. बाहर आते ही बोला दुल्हन तो कमरे में है ही नहीं. यह सुनकर घरवालों के होश उड़ गए.
दरअसल, जालौन में एक और लुटेरी दुल्हन ने ससुराल को लंबा चूना लगा दिया. डाकोर थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आने के बाद अब ससुराल के लोग सदमे में है. जिस लड़की से दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी की थी दरअसल वह लड़की पहले से ही शादीशुदा थी. लुटेरी दुल्हन एक बड़े गैंग के साथ लूट का काम कर रही थी. वह शख्स को फसाती है फिर उससे शादी कर सुहागरात की ही रात गहने, रुपए-पैसे लेकर फरार हो जाती थी. लड़की लूटने का काम कई साल से कर रही थी.
इस बार लुटेरी लड़की नेहा यादव का टारगेट जलौन का युवक वीर सिंह बना. नेहा ने युवक से शादी की और फिर सुहागरात की रात जेवरात और पैसा लेकर फरार हो गई. इसके बाद घरवालों ने दुल्हन की खोजबीन शुरू की. कहीं न मिलने पर दुल्हे ने दुल्हन के पर्स को देखा उसमें उसका आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम कुछ और था और वह पहले से ही शादीशुदा थी.
राहुल गांधी ने बताया.. किन नेताओं की वजह से हरियाणा में हारी कांग्रेस, बयान बता रहा वह ‘बेहद नाराज’ हैं…
आधार कार्ड मिलन के बाद लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग का पर्दाफाश हो गया है. पहले से ही शादीशुदा निकली लुटेरी दुल्हन की इस करतूत के बाद अब पुलिस महकमे ने भी लुटेरी दुल्हन की तलाश तेज कर दी है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों ने एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें यह आरोप लगाया है कि जिस लड़की से बेटे की शादी कराई गई थी, वह लड़की तो लुटेरी निकल गई. जल्द ही लुटेरी दुल्हन और उसका गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होगा.