google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

सूर्या-कुलदीप बाहर, तो सरफराज को मौका, WTC फाइनल के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जो ड्रा पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी 2-1 से जीत कर भारत में अपनी टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला कायम रखा। भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण थी।

हालांकि भारत अहमदाबाद टेस्ट के खत्म होने से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गया। श्रीलंका पर न्यूज़ीलैंड की टेस्ट जीत ने भारत का काम आसान कर दिया। 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा। फाइनल के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम, किसको मिलेगा मौका कौन होगा बाहर आइए जानते हैं।

सूर्या होंगे बाहर, सरफराज को मिल सकता है मौका

WTC फाइनल के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या-कुलदीप बाहर, तो सरफराज खान को बड़ा मौका 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल खेलगा।इंग्लैंड में होने वाले फाइनल के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव WTC फाइनल की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह रणजी ट्रॉफी में रनों के अंबार लगा चुके सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी सरफराज से पहले सूर्या को मौका देने के लिए फैंस ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को खूब लताड़ा था। अब ऐसे में सूर्या की जगह सरफराज को मौका मिलता दिख रहा है।

7 जून से शुरू होगा WTC फाइनल

India Vs Australia 1st Test: Squads, Head-To-Head, Form Guide, Match Timing And Where To Watch

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद एक बार फिर बहुत जल्द आमने-सामने होंगी। 7 जून को दोनों दिग्गज टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल में ये मुकाबला खेला जाएगा। 7 से 11 जून तक खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक दिन का रिसर्व डे भी रखा गया है।

अगर बारिश या कुछ और प्राकृतिक आपदा आती है तो मैच को एक दिन बढ़ाकर 12 जून तक खेला जाएगा। भारत ने घर में भले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हरा दी हो लेकिन इंग्लैंड में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया फेवरेट है। परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन दोनों ही टीमों के बीच मुक़ाबक जबरदस्त होने का अनुमान है।

WTC फाइनल के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, ईशान किशन, केएस भरत, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, अक्षर पटेल,

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply