google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

सोने की बनी 37 करोड़ की ड्रेस पहन चुकी है Urvashi Rautela, इस वजह से लौटाना पड़ा था ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का ताज


Urvashi Rautela Dress Cost: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने काम और अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा अपने ब्यूटी पेजेंट और अपने महंगे-महंगे आउटफिट को लेकर बटोरी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को साझा कर फैंस की धड़कनें बढ़ाती है। उर्वशी रौतेला आज 29 साल की हो गई है। ऐसे में आइए हम आपको उर्वशी रौतेला की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनके एक ऐसे आउटफिट के बारे में बताते हैं, जो दुनिया का सबसे महंगा आउटफिट है।

whatsapp

Urvashi Rautela

किस फिल्म से उर्वशी ने किया था डेब्यू

उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। उर्वशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उर्वशी के सादे और सिंपल अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन उनका करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

Urvashi Rautela

whatsapp-group

एक्टरेस के साथ डांसर और खिलाड़ी भी है उर्वशी रतौला

उर्वशी रौतेला एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोफेशनल डांसर, बास्केटबॉल खिलाड़ी, ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता और मॉडल भी है। उर्वशी रौतेला ने 5 तरह के डांस सीख रखे हैं, जिसमें भरतनाट्यम, कथक, हिपहॉप, जैज और बैली डांस शामिल है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उर्वशी रौतेला बास्केटबॉल में नेशनल लेवल तक खेल चुकी है।

Urvashi Rautela

उर्वशी को क्यो लौटाना पड़ा था मिस इंडिया यूनिवर्स का क्राउन

इसके अलावा उर्वशी रौतेला देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीता है। पहली बार साल 2012 में और दूसरी बार साल 2015 में उर्वशी रौतेला मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी है। इतना ही नहीं उर्वशी को अंडमान और निकोबार दीप समूह की सरकार की ओर से सबसे कम उम्र के सबसे खूबसूरत महिला का ताज भी पहनाया जा चुका है।

Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आई थी जब साल 2012 में उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज लौटाने के लिए कहा गया था। दरअसल इस दौरान मिस इंडिया यूनिवर्स के आयोजकों ने अपनी जांच में पाया कि उर्वशी रौतेला इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए उम्र में बहुत छोटी थी। ऐसे में उर्वशी ने यह ताज 2012 में लौटा दिया था, लेकिन साल 2015 में वह दुबारा एक्सकॉन्टेस्ट का हिस्सा बनी और एक बार फिर से इस क्राउन को अपने सर सजाया।

Urvashi Rautela

दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहन चुकी है उर्वशी रौतेला

उर्वशी रतौला दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहनने का तमका भी अपने नाम कर चुकी है। उर्वशी रौतेला को अक्सर पार्टी, इवेंट्स, फैशन वीक में भी बहुत महंगे आउटपुट में देखा जाता है। वही अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने एक सोने की बनी हुई ड्रेस पहनी थी, जो इस दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि इसकी कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला एक म्यूजिक वीडियो वर्साचे बेबी के लिए भी 15 करोड़ रुपए की ड्रेस भी पहनी थी।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply