भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आखिरी मुकाबला आज यानी 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ है ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए काफ़ी मज़बूत स्थिति बना ली है। इसी बीच मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने स्टम्प माइक पर एक ऐसी बात कह दी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
रविंद्र जडेजा ने स्टम्प माइक पर कहा ‘ईजी लग रहा इसको’
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है। ऑस्ट्रेलिया में दिन का खेल ख़त्म होने तक 255 रन बना लिये हैं। उस्मान ख़्वाजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। वहीं उनके साथ कैमरून ग्रीन भी डटकर खड़े ।
मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) स्टंप माइक पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कुछ कहते हुए क़ैद हो गये हैं। रविंद्र जडेजा बल्लेबाज़ी को लेके पिच पर टिप्पणी करते हुए पाये गये। जडेजा कहते हुए दिखे की,“ईजी लग रहा इसको“। जडेजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Stump Mic Recording pic.twitter.com/QhU4WB68RT
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
पहला दिन रहा कंगारुओं के नाम रहा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। दिन का खेल ख़त्म होने ऑस्ट्रेलिया तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 बोर्ड पर लगा दिये हैं। दिन का पूरा खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा ने शतक जमाया। कप्तान स्मिथ ने उनका अच्छा साथ दिया। अंत में कैमरून ग्रीन ने भी आके तेज़ी से रन बनाए। भारत की और से 2 सफलताएँ मोहम्मद शमी और 1-1 विकेट रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया।