google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

स्मृति मंधाना की इस बेवकूफी ने RCB को थमाई हार, प्लेऑफ से बाहर होना तय


महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना (GG vs RCB) गुजरात जाएंट्स से हुआ. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स की महिला खिलाड़ियों ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाये. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी. लिहाजा, इस मुकाबले में गुजरात ने 11 रनों से जीत दर्ज की.

हरलीन-सोफ़िया की तूफानी पारी, RCB को दिया 202 रनों का लक्ष्य

हरलीन-सोफ़िया की तूफानी पारी, RCB को दिया 202 रनों का लक्ष्य

गुजरात जाएंट्स WPL 2023 में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही थी. आखिरकार बंगलौर के खिलाफ मुकाबके में टीम को जीत नसीब हुई. टीम की ओर से सोफ़िया डंकले और हरलीन देओल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. जहां हरलीन ने 45 गेंदों में 67 बनाये तो वहीं सोफ़िया ने महज 28 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली.  इस दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ही टीम 201 रनों का स्कोर बोर्ड पर पाई. RCB की ओर से केवल हीथर नाइट और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट हासिल किये. इसके अलावा टीम की फ्रंटलाइन बॉलर रेणुका सिंह ने काफी रन (36) खर्च किये.

GG vs RCB: अंत तक लड़ीं डिवाइन-पेरी, RCB को मिली हार

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (GG vs RCB) की शुरुआत ख़राब रही. टीम की स्टार बैटर और कप्तान स्मृति मंधाना 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. जहां स्मृति से इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी वहीं बाएं हाथ की बल्लेबाज ने एक बार फिर RCB फैंस को निराश किया. हालांकि, स्मृति के आउट होने के बाद सोफ़िया डिवाइन और एलिस पेरी ने मिलकर गेम को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने अंत तक (GG vs RCB) टीम के जीत की उम्मीद को बरकरार रखा. लेकिन दोनों की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

कप्तान स्मृति मंधाना की इस बेवकूफी से हारी RCB

कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार दो हार के बाद आरसीबी की प्लेइंग एलेवन में बदलाव किया. उन्होंने दिशा कसाट की जगह पूनम खेमनार को मौका दिया. बतौर बल्लेबाज पूनम ने RCB के लिए मैच के अंतिम क्षण में छोटी पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नई दिला सकी. कप्तान स्मृति के प्लेइंग-XI में बदलाव का कोई फायदा नहीं हुआ. ये RCB की तीसरी हार है. साथ ही टीम के प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूटता नजर आ रहा है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply