हरियाणा के शूटर ने की NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, धमकी के बाद मिली थी Y श्रेणी की सिक्योरिटी…

हरियाणा के शूटर ने की NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, धमकी के बाद मिली थी Y श्रेणी की सिक्योरिटी

Haryana news : हरियाणा के शूटर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  इनमें से एक आरोपी यूपी का है। 

डेढ़ से दो महीने से कर रहे थे रेकी

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी। वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नज़र रख रहे थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। 

बदमाशों ने की थी 3-4 राउंड फायरिंग

एनसीपी प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने बताया कि बाइक से आए तीन बदमाशों ने सिद्दीकी पर तीन-चार राउंड फायरिंग की। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी, जिसमें से एक गोली छाती में लगी थी। उन्हें तुरंत पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांद्रा में झोपड़प‌ट्टी पुनर्विकास परियोजना का विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश में बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हे वाइ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसके बावजूद बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। 

3 बार रहे कांग्रेस के विधायक

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड में अच्छी पकड़ थी। उनके जन्मदिन या किसी अन्य पार्टी में फिल्मी सितारों का जमघट लगता था। बाबा सिद्दीकी ने ही अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दोबारा दोस्ती कराई थी। सिद्दीकी ने दोनों को अपनी पार्टी में बुलाया था और उन्हें गले मिलाया था। उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के साथ राजनीति में कदम रखा था और 1999 से लेकर 2009 तक तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे। उससे पहले वह दो बार बृहन्मुंबई महानगरपालिका के पार्षद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *