google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

हारिस राउफ ने बताया उन 2 बल्लेबाजों का नाम, जिनका चटकाना चाहते हैं किसी भी कीमत पर विकेट


Haris Rauf: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ बाबर आजम से बात करते हुए दिख रहे जिसमे विकेट से संबंधित बातें हो रही है। जिस पर बाबर आजम हंस कर आगे निकाल जा रहे है। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ (Haris Rauf) का कहर हमने पिछले साल टी20 विश्व कप मे देखा है जिसमे वो कई भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए थे। हालांकि विराट कोहली ने बैक तो बैक हैरिस को दो गगनचुंबी छक्के लगाकर मुह बंद करवा दिया था।

विराट कोहली के विकेट लेने को आतुर है Haris Rauf

हारिस राउफ ने बताया उन 2 बल्लेबाजों का नाम, जिनका चटकाना चाहते हैं किसी भी कीमत पर विकेट 2

पाकिस्तान सुपर लीग के टीम लाहौर कलंदर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ (Haris Rauf) विकेट लेने को लेकर बातें करते हुए नजर आते है। वायरल वीडियो मे हारिस राऊफ कह रहे है कि, “चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे बस आपका विकेट लेने की जरूरत है, आप और विराट कोहली ही बचे हैं बस। विलियमसन तो दो बार स्लिप में बचे हैं, मेरे दिमाग में 3-4 खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं आउट करना चाहता हूं।” 

पाकिस्तान के कप्तान ने यह कहकर जवाब दिया कि, “प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं। हारिस रऊफ कहते हैं कि नहीं, मैच वाला ही गिनना है।” जिसपर बाबर कहते हैं कि, “अल्लाह खैर करे।” दरअसल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 15वें मैच में हारिस रऊफ बाबर आजम का विकेट लेने से चूक गए।

लाहौर कलंदर्स ने 19 रनों से पेशावर जालमी को दी शिकस्त

पाकिस्तान सुपर लीग के पूरे मैच मे शाहीन अफरीदी का नाम देखने को मिल रहा था। इस मैच मे शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके है। शाहीन ने अपने गेंदबाजी से बाबर को मात्र 7 रनों पर आउट कर पवेलियन की ओर का रास्ता दिखा दिया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई लाहौर कलंदर्स ने 241 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए।

वहीं इन रनों का पीछा करने आई पेशावर की टीम ने 201 रन हो बना पाई। लाहौर की ओर से फखर जमा ने 96 रन वहीं अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को 75 रन बनाए थे। पेशावर की ओर से सईम अयूब ने 51 रन वहीं टॉम कोहलर ने 55 रन बनाए। इस मैच में 28 छक्के भी लगे।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply