Haris Rauf: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ बाबर आजम से बात करते हुए दिख रहे जिसमे विकेट से संबंधित बातें हो रही है। जिस पर बाबर आजम हंस कर आगे निकाल जा रहे है। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ (Haris Rauf) का कहर हमने पिछले साल टी20 विश्व कप मे देखा है जिसमे वो कई भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए थे। हालांकि विराट कोहली ने बैक तो बैक हैरिस को दो गगनचुंबी छक्के लगाकर मुह बंद करवा दिया था।
विराट कोहली के विकेट लेने को आतुर है Haris Rauf
पाकिस्तान सुपर लीग के टीम लाहौर कलंदर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ (Haris Rauf) विकेट लेने को लेकर बातें करते हुए नजर आते है। वायरल वीडियो मे हारिस राऊफ कह रहे है कि, “चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे बस आपका विकेट लेने की जरूरत है, आप और विराट कोहली ही बचे हैं बस। विलियमसन तो दो बार स्लिप में बचे हैं, मेरे दिमाग में 3-4 खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं आउट करना चाहता हूं।”
पाकिस्तान के कप्तान ने यह कहकर जवाब दिया कि, “प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं। हारिस रऊफ कहते हैं कि नहीं, मैच वाला ही गिनना है।” जिसपर बाबर कहते हैं कि, “अल्लाह खैर करे।” दरअसल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 15वें मैच में हारिस रऊफ बाबर आजम का विकेट लेने से चूक गए।
🗣️ Interesting Conversation between Babar Azam & Haris Rauf 🔊#sochnabemanahai #HBLPSL8 #QalandarHum #QalandarsCity #LQvPZ pic.twitter.com/qRpPUtz04J
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) February 26, 2023
लाहौर कलंदर्स ने 19 रनों से पेशावर जालमी को दी शिकस्त
पाकिस्तान सुपर लीग के पूरे मैच मे शाहीन अफरीदी का नाम देखने को मिल रहा था। इस मैच मे शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके है। शाहीन ने अपने गेंदबाजी से बाबर को मात्र 7 रनों पर आउट कर पवेलियन की ओर का रास्ता दिखा दिया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई लाहौर कलंदर्स ने 241 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए।
वहीं इन रनों का पीछा करने आई पेशावर की टीम ने 201 रन हो बना पाई। लाहौर की ओर से फखर जमा ने 96 रन वहीं अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को 75 रन बनाए थे। पेशावर की ओर से सईम अयूब ने 51 रन वहीं टॉम कोहलर ने 55 रन बनाए। इस मैच में 28 छक्के भी लगे।