हार्दिक पंड्या: भारत के लिए एक और सकारात्मक खबर आ रही है. खबर यह है कि भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या चोट से उभर गए हैं और उन्होंने बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. बड़ा सवाल यह है कि हार्दिक पंड्या को किसके जगह पर प्लेइंग इलेवन में मौका प्रदान किया जाएगा.
सूर्यकुमार यादव का दावा मजबूत
सूर्यकुमार यादव टीम मैनेजमेंट के पहली पसंद नही थे. अगर हार्दिक पंड्या को चोट न लगती तो शायद उन्हें विश्व कप में डेब्यू करने को भी नही मिलता. लेकिन एक बार मौका मिल जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है.
इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदो में 49 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने अपना क्लास दिखा दिया है. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा बनेंगे तो किस बल्लेबाज के स्थान पर हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाएगा.
श्रेयस अय्यर होंगे बाहर
मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर लगातार फ्लाॅफ हो रहे हैं. ऐसे में उनको हटाकर पांड्या को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने कहा,
‘हम सभी जानते हैं कि सूर्या टी20 में क्या कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि उन्होंने स्थिति को समझा और रोहित की मौजूदगी में सहायक बल्लेबाज की भूमिका निभाई. परिस्थितियों के मुताबिक उनकी बल्लेबाजी टॉप क्वालिटी की थी. उन्होंने स्क्वॉयर के पीछे अपना पसंदीदा पिक-अप शॉट तभी खेला जब उन्हें पता था कि अब आक्रमण करने का समय है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया. हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी पर लोकेश राहुल चौथे नंबर पर श्रेयस की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
श्रेयस अय्यर लय में नही दिख रहे
भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा,
‘वह आंकलन करने में सफल रहा था कि इस पिच पर 280 से आस-पास का स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा और प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती देने के लिए 240 रन काफी होंगे. उसने इस बात को ध्यान में रखकर अपने खेल में बदलाव किया. श्रेयस लय में नहीं दिख रहा है. अगर आप विशिष्ट भूमिकाओं पर टिके रहने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि परिस्थितियों के मुताबिक पांचवें और छठे क्रम पर सूर्या और हार्दिक दोनों में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.’