हीरामंडी की एक्ट्रेस शर्मिन शहगल पर भड़के मीना कुमारी के बेटे

हीरामंडी के लिए शर्मिन सहगल की ट्रोलिंग होना बंद नहीं हो रही है आपको बता दें कि शर्मिंदा संजय लीला भंसाली की भांजी हैं आलमजेब का किरदार उन्होंने निभाया था और एक्स्प्रेशन लेस एक्टिंग के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया शर्मिन सहगल ने अपनी एक्टिंग को डिफेंड करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था की मैंने आलमजेब के इनस्पिरेशन मीना कुमारी से ली.

अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने नाइट क्लब में सोहेल खान को मुक्का मार दिया

मीना कुमारी ने अपनी फिल्म में एक्स्प्रेशन लेस होकर जो एक्टिंग की वो बेहद शानदार थी एक्स्प्रेशन लेस लग रही थी वो रीजनल लग रही थी इसीलिए जब मुझे आलमजेब का किरदार मिला तो मैंने 15 से 16 बार पाकीजा फ़िल्म देखी और उसमें मीना कुमारी जी की एक्टिंग से मैं काफी इन्स्पाइअर्ड हुई और उन्हीं को मैंने पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है.

शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के बाहर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाते दिखे सलमान ख़ान

आप शर्मिन इस बात पर बुरी तरह ट्रोल हो गई है क्योंकि मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने इस पर रिऐक्ट किया है और कहा है कि शर्मिन और मीनाकुमारी में जमीन आसमान का फर्क है मीना कुमारी के एफर्टलेस एक्टिंग को शर्मिन की एफर्टलेस एक्टिंग से कंपेयर करना बहुत गलत होगा वो पाकीजा फ़िल्म थी.

Meena Kumari's son angry at Heeramandi actress Sharmin Shehgal
Meena Kumari’s son angry at Heeramandi actress Sharmin Shehgal

वैसी पाकीजा फिल्म कभी बन नहीं सकती है ना ही मीना कुमारी वापस आ सकती है और ना ही कमाल अमरोही वापस आ सकते हैं ऐसे में मीना कुमारी जी का नाम शर्मिन के साथ लेना गलत होगा ताजदार अमरोही ने कहा की ना मैंने शर्मिन को देखा है और ना ही मैं उन्हें जानता हूँ लेकिन मैं इतना जानता हूँ कि मीना कुमारी जी की जगह कोई नहीं ले सकता.

होने वाले पति ज़हीर इकबाल कई गुना ज्यादा अमीर हैं सोनाक्षी सिन्हा

और उनकी तरह कोई ऐक्ट नहीं कर सकता है इन्फैक्ट ताजदार अमरोही ने कहा कि खुद संजय लीला भंसाली उनके पिता की इतनी इज्जत करते थे की एक बार जब संजय लीला भंसाली उनके स्टूडियो में गए थे तो जहाँ पर कमाल अमरोही बैठा करते थे उस जगह को उन्होंने छुआ था जहाँ पर उनके पिता बैठा करते थे कुछ इस तरह से संजय लीला भंसाली कमाल अमरोही को इज्जत देते हैं.

और अपनी हर फ़िल्म में उनकी तरह शॉट्स लेने की कोशिश करते हैं ताजदार अमरोही ने कहा कि पाकीजा अनमोल है उसका कंपैरिजन हीरामंडी से किया जाना गलत है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Kashmir Terrorist Attack: बॉलीवुड सितारे पूरी तरह से चुप लेकिन उन्होंने राफा के लिए बात की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *