हेमा मालिनी जी और शर्मीला टैगोर जी ने ऐसे ओछे तरीके से कभी बात नहीं की

रानी मुखर्जी जब भी कैमरा के सामने आते हैं मीडिया के सामने आती है तो वो बेहद स्वीट नजर आती है लेकिन रानी मुखर्जी पर्सनल लाइफ में कैसी है इसका खुलासा किया है उनकी एक हेयर आर्टिस्ट ने, ये आर्टिस्ट काफी सीनियर हैं और हेमा मालिनी से लेकर शर्मिला टैगोर के लिए हेयर डू कर चुकी है उनकी फिल्मों में इस आर्टिस्ट ने खुलासा किया कि रानी मुखर्जी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस उनका बेहद खराब रहा.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

और उसमें एक्सपिरियंस के बाद से ही उन्हें लगता है कि पहले के जो आर्टिस्ट थे वो अपनी पूरी टीम की इज्जत किया करते थे सबको साथ लेकर चलते थे लेकिन रानी मुखर्जी में वो क्वालिटी नहीं है ये हेयर आर्टिस्ट हैं मारिया मारिया सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही है और ऐश्वर्या राय से लेकर सुष्मिता सेन के लिए उन्होंने हेयर डू किया है मारिया का कहना है कि किसी ने भी उनके काम की शिकायत नहीं की.

85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

इनफैक्ट सभी को उनका काम पसंद आता था लेकिन उनका सबसे खराब एक्सपिरियंस रानी मुखर्जी के साथ रहा रानी मुखर्जी के लिए उन्होंने एक फ़िल्म में काम किया था उन्होंने कहा कि रानी मुखर्जी को मेरे काम से बहुत दिक्कत थी रानी मुखर्जी को ना मेरा ब्लू ड्राइव पसंद आता था और ना ही मैं उनके हेयर जब स्ट्रेट करती थी तो वो लुक पसंद आता था.

Hema Malini ji and Sharmila Tagore ji never spoke in such a lowly manner

रानी मुखर्जी ने मुझे बहुत परेशान किया पहले वो हमे होटेल कर बुलाया करती थी हम होटल पे जाकर उनका काम किया करते थे लेकिन बाद में वो सेट पर बुलाकर हेयर स्टाइल को वापस चेंज करवाती थी और हमेशा चिल्ला के और गंदे तरीके से बात करती थी मारिया का कहना है कि इतने साल इंडस्ट्री में काम किया इस बुरी तरीके से या इस लहज़े में हमसे किसी ने बात नहीं की सभी ने इज्जत दी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर संजय गाँधी हुए पाई-पाई को मोहताज

बट रानी मुखर्जी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस उनका इतना खराब रहा कि उसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी को श्राप तक दे दिया था कि उसकी अगली फ़िल्म फ्लॉप हो मरिया का कहना है कि रानी मुखर्जी की तब फ़िल्म फ्लॉप भी हुई थी उन्होंने कहा कि रानी मुखर्जी एक गुस्से वाली लड़की है इतने सालो से वो हेयर डू कर रही है हेयर स्टाइलिस्ट हैं फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी ने उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया.

जैसा रानी मुखर्जी ने किया बाद में रानी मुखर्जी ने मारिया को हटाकर कंपनी का ही हेयर स्टाइलिस्ट हायर कर लिया कुछ इस तरीके से रानी मुखर्जी के द्वारा किए गए इस बर्ताव से मारिया आज भी हर थे और उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *